आज होगा एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का वार्षिक कैलेंडर का विमोचन व पत्रकार सम्मान समारोह
अनूपपुर :- एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का संभागीय कार्यक्रम होटल गोविंदम में 28 मार्च कोशाम 6 बजे होने जा रहा है इस कार्यक्रम में संगठन का वार्षिक कैलेंडर विमोचन व संभाग के 7 पत्रकारों को शब्द शिल्पी सम्मान दिया जाएगा इसके अलावा भी लगभग संभाग के 50 पत्रकारों का भी सम्मान किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामलाल रौतेल राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त विशिष्ट अतिथि हिमाद्री सिंह सांसद शहडोल, राजीव शर्मा कमिश्नर शहडोल, डी सी सागर एडीजी पुलिस शहडोल, कार्यक्रम की अध्यक्षता एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा करेंगे, अतिथि आशीष वशिष्ठ कलेक्टर अनूपपुर, जितेंद्र सिंह पवार पुलिस अधीक्षक, रामदासपुरी जिलाध्यक्ष भाजपा अनूपपुर, गीता गुप्ता अध्यक्ष नगरपरिषद बरगंवा, उमंग अनिल गुप्ता अध्यक्ष नगरपरिषद जैतहरी, रामअवध सिंह अध्यक्ष नगरपालिका पसान, अजय सराफ अध्यक्ष नगरपालिका कोतमा, यशवंत सिंह अध्यक्ष नगरपरिषद वनगंवा, सुनील चौरसिया अध्यक्ष डूमर कछार, रीनू सुरेश कोल अध्यक्ष नगरपरिषद डोला, सहबिन पनिका अध्यक्ष नगरपालिका बिजुरी, बीरेंद्र सिंह प्रांतीय उपाध्यक्ष की उपस्थिति रहेगी। इस कार्यक्रम में का वार्षिक कैलेंडर का विमोचन एवं पत्रकार सम्मान समारोह भी होगा। इस कार्यक्रम में यूनियन के सभी सदस्य पदाधिकारी पहुँचकर कार्यक्रम को सफल बनायें ।उक्त जानकारी एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के पदाधिकारी आनंद पांडेय के द्वारा दी गई ।