कमिश्नर ने सिवनी संगम में कल्पवृक्ष के किए दर्शन
कल्पवृक्ष की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का ग्रामीणों को दिया आश्वासन
अनूपपुर :- कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा और एडीजी श्री दिनेश चंद्र सागर ने आज अनूपपुर जिले में नर्मदा तट में स्थित ग्राम सिवनी संगम में कल्प वृक्ष की पूजा-अर्चना की। पूजा-अर्चना के दौरान ग्रामीण राकेश सिंह धुर्वे, संतरा बाई धुर्वे, धन सिंह ने कमिश्नर को बताया कि गांव में कल्पवृक्ष का होना अति शुभ है तथा गांव के लिए कल्प वृक्ष शुभ फल देने वाला है। ग्रामीणों का कहना था कि अति दुर्लभ कल्प वृक्ष की सुरक्षा के लिए इंतजाम किए जांए। जिस पर कमिश्नर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि कल्पवृक्ष की सुरक्षा के लिए उन्होंने वन विभाग के उच्च अधिकारियों से चर्चा की है और पत्र व्यवहार भी किया है। कमिष्नर का कहना था कि कल्पवृक्ष की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।