अपर कलेक्टर अनूपपुर में स्थित लिटिल स्टेप्स विद्यालय की जैतहरी रोड स्थित शाखा में करियर काउंसलिंग के लिए गेस्ट स्पीकर के तौर पर लिया भाग publicpravakta.com

 


लिटिल स्टेप्स स्कूल में करियर काउंसलिंग का दौर शुरू


अपर कलेक्टर अनूपपुर में स्थित लिटिल स्टेप्स विद्यालय की जैतहरी रोड स्थित शाखा  में करियर काउंसलिंग  के लिए गेस्ट स्पीकर के तौर पर भाग लिया

एवं बच्चों को आने वाले समय में कैरियर के प्रति जागरूक कियाl


कार्यक्रम की शुरुआत में  के संतोषी यादव ने तिलक लगाकर और बुके देकर कलेक्टर महोदय का सम्मान कियाl


अनूपपुर :- अपर कलेक्टर  सरोधन सिंह ने बच्चों को अलग-अलग विषयों के बारे में जानकारी दी एवं बताया कि किस तरीके से बच्चे कलेक्टर, साइंटिस्ट, चार्टर्ड अकाउंटेंट, आर्टिस्ट, इंजीनियर, डॉक्टर आदि बन सकते हैंl बच्चों को बहुत मेहनत करनी चाहिए , खूब मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए और बड़ों का आदर भी करना चाहिएl


गेस्ट स्पीकर ने बच्चों को अपने जीवन के बारे में बताया कि वह भी इंजीनियर बनना चाहते थे और उनका मन आज भी इंजीनियरिंग का करता हैl उन्होंने अपने बारे में बहुत सारी रोचक कहानियां बच्चों के साथ साझा की और बताया कि किस तरीके से वह मिट्टी से बने हुए स्कूल में पढ़ा करते थे   और लगभग 10 घंटे रोज पढ़ाई किया करते थेl


बच्चों ने कलेक्टर महोदय से बहुत सारे रोचक सवाल किए और उनके साथ फोटो भी लियाl सभी बच्चों ने कलेक्टर महोदय से वादा किया कि वे अपने एग्जाम में बहुत मेहनत से पढ़ाई करेंगे और सभी का सम्मान करेंगेl


विद्यालय के मैनेजर प्रशांत अग्रहरी ने सारे कार्यक्रम  के इतना भव्य और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न होने का सारा श्रेय विद्यालय की प्रिंसिपल अंजली मिश्रा एवं सभी शिक्षकों  गीतांजली विश्वकर्मा, उषा सोनी, पूजा चतुर्वेदी, जूली सरकार, के. संतोषी यादव , सरिता पांडे, दुर्गेश्वरी राठौर, पूजा कोरी, रजनी सिंह, किरण राठौड़, प्रतिमा चतुर्वेदी, अंकिता पांडे, शिवानी गुप्ता, रेनुका गोस्वामी, अर्चना द्विवेदी, रूपाली पांडे, जागृति रैकवार, सोनम सिंह, अर्चना पटेल, सुभाष राठौर, शिवम शुक्ला, हरि शर्मा, दीक्षा पांडे, सत्यवती ,प्रिया शर्मा,  अजय सिंह राठौर, प्रभात सिंह,  शुभांगी सिंह, प्रियंका शुक्ला , शाखा-2 की प्रिंसिपल मंजु लता सिंह, मैनेजर रविंद्र सिंह राठौर, एकता गर्ग, काजल सिंह, अपेक्षा शुक्ला,स्वागत नामदेव को दियाl



एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget