आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका बहनों ने भरी हुंकार , मांगे नहीं मानी तो बदलेंगे सरकार publicpravakta.com


आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका बहनों ने भरी हुंकार , मांगे नहीं मानी तो बदलेंगे सरकार ----- संध्या शुक्ला


आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता यूनियन सीटू जिला अनूपपुर के द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर के सामने दो दिवसीय सामूहिक उपवास कर आरंभ आज दिनांक 26 फरवरी से किया गया । उपवास की घोषणा के बाद आम सभा का आयोजन किया गया।

अनूपपुर :-  आम सभा में वक्ता गणों ने अपना उद्बोधन देते हुए कहा कि यदि हमारी जायज मांगों को सरकार नहीं सुनती है तो अब आगामी हमारी रणनीति होगी कि हम इस सरकार को ही बदल देंगे , और आने वाले दिनों में जो हमारी बात, हमारी पीड़ा, को सुने जाने एवं समझे हम ऐसी सरकार बनाएंगे । वक्तागणो ने यह भी कहा कि हम अब सिर्फ नेता का ही चुनाव नहीं करेंगे बल्कि अब लड़ाई नीतियों पर आधारित होगी। पूंजीवादी व्यवस्था में हमारे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं अन्य कर्मचारियों को नाना प्रकार के समस्याओं से लादकर हमारी शोषण किया जा रहा है अब हम नीतियों में भी बदलाव करने का संकल्प लेंगे, विकल्प के तौर पर उन्होंने समाजवाद का रास्ता अपनाने के लिए संकेत दिया । उन्होंने समय रहते सरकार को चेताया है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं का मासिक वेतन ₹26000 देने की तैयारी करें एवं रिटायर होने पर कार्यकर्ता को ₹500000 एवं सहायिकाओं को कम से कम ₹300000 देने की बात करें। अन्यथा हम अपना सरकार बनाएंगे ,जो हमारी हितों की बात करेगी। सभा में सुनीता मिश्रा के द्वारा क्रांतिकारी गीत गाकर सभी बहनों का मन मोह लिया ।


आम सभा को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता यूनियन के अध्यक्ष कामरेड अफसाना बेगम महासचिव कामरेड संध्या शुक्ला कोषाध्यक्ष कामरेड सुनीता विश्वकर्मा एवं अजमते फिरदोस ,पुष्पा चौरसिया, सरिता रजक पुष्पराजगढ़ परियोजना सचिव, सीमा गोयल कोषाध्यक्ष पुष्पराजगढ़ ,गीता नापित, सुनीता सिंह परिहार, ममता मिश्रा, चंद्र कली राठौर, आशा राठौर, उर्मिला पटेल, गोमती परस्ते ,संगीता धुर्वे ,सुनीता जोगी, प्रभात द्विवेदी, सरिता दुबे ,उत्तरा साहू ,मंजू भारती, प्रभा पटेल, जानवी पटेल , सहित सीटू के जिला अध्यक्ष कामरेड रामू यादव महासचिव कामरेड इंद्र पति सिंह एवं सीटू के कार्यवाहक अध्यक्ष कामरेड जुगुल किशोर राठौर वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार विश्वकर्मा सभा को संबोधित किया । दिनांक 27 फरवरी को 26 सूत्री मांगो का रैली निकालकर ज्ञापन एसडीएम अनूपपुर को सौंपेंगे।



एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget