अनूपपुर में किम्स सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों द्वारा
होगा निशुल्क मेगा हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन
अनूपपुर :- जिले के जिला चिकित्सालय मे दिनांक 26 फरवरी 2023 दिन रविवार को किम्स सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क मेगा हेल्थ चेक अप कैंप का वृहद आयोजन किया जा रहा है जिसमें तरह-तरह की बीमारियों का निशुल्क चेकअप किया जाएगा जिसमें ईसीजी पीएफटी एमबीडी ब्लड शुगर आदि शामिल हैं जिसमें किम्स हॉस्पिटल के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों में डॉक्टर बाय रवी शेखर जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ रोहन धारपवार नेफ्रोलॉजी गुर्दे एवं मेडिसिन डॉ अभिनव मिश्रा जोड़ प्रत्यारोपण एवं हड्डी रोग सर्जन डॉक्टर हेमांग अग्रवाल कार्डियोलॉजी हृदय रोग डॉ सुधा राम एंडोस्कोपीक न्यूरो एवं स्पाइन सर्जन डॉ मृत्युंजय शर्मा पल्मनोलॉजी छाती एवं स्वास रोग डॉक्टर आशुतोष प्रसाद ईएनटी एवं सिर व गर्दन सर्जन आदि अपने सेवाएं निशुल्क रूप से जिला चिकित्सालय अनूपपुर में देंगे आयोजन कर्ताओं ने बताया कि जिन्हें इस निशुल्क मेगा हेल्थ चेक अप कैंप में अपना रजिस्ट्रेशन कराना हो वह मोबाइल नंबर 8518885317,7999133429 कॉल करके करवा सकते हैं और इस सुनहरे अवसर का लाभ लेकर स्वास्थ्य प्राप्त कर सकते हैं