जहर खाने से उपचार के दौरान युवक की मौत
अनूपपुर :- कोतवाली थाना अंतर्गत पुरानीबस्ती अनूपपुर के 22 वर्षीय युवक ने घर पर जहरीला पदार्थ खाने के बाद गंभीर स्थिति में परिजनों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चार दौरान युवक की देर रात मौत पर होने पर पुलिस द्वारा कार्यवाही प्रारंभ की गई है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार कोतवाली अनूपपुर के पुरानीबस्ती वार्ड नंबर 14 निवासी 22 वर्षीय अंकित कुशवाहा पिता स्वर्गीय मनोज कुशवाहा ने शनिवार की रात घर पर अज्ञात कारणों से परेशान होकर जहरीला पदार्थ सल्फास का सेवन कर लिया जिससे युवक की स्थिति गंभीर होने पर परिजनों द्वारा जिला अस्पताल अनूपपुर में उपचार हेतु भर्ती कराया गया जिसकी उपचार दौरान देर रात मौत हो जाने पर ड्यूटी डॉक्टर की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस चौकी की पुलिस द्वारा रविवार की सुबह परिजनों की उपस्थिति में युवक के शव का पंचनामा कर शव परीक्षण कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की है, परिजनों के अनुसार युवक अज्ञात कारणों से मानसिक रूप से परेशान होने के कारण जहरीला पदार्थ का सेवन करने पर गंभीर हो गया रहा है।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर