पुरानी पेंशन कि मांग को लेकर शिक्षक संघ ने सौपा ज्ञापन
अनूपपुर :- मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला इकाई अनूपपुर ने प्रांतीय संगठन के आह्वान पर 12 फरवरी को पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों को पदनाम और पदोन्नति तथा नवीन शिक्षक संवर्ग को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दिए जाने की मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं स्कूल शिक्षा मंत्री को संबोधित 3 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। रविवार की दोपहर हनुमान मंदिर प्रांगण सामतपुर से सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग कार्यालय के समीप में विशाल धरना प्रदर्शन, सत्याग्रह किया। इसके बाद रैली के रूप में चलकर कलेक्ट्रेट में पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों को पदनाम और पदोन्नति तथा नवीन शिक्षक संवर्ग को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दिए जाने की मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं स्कूल शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।