एबीवीपी अमरकंटक विश्वविद्यालय इकाई ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बारे में भ्रामक पोस्ट के विरोध में थाने में दिया ज्ञापन
दोषियों पर कार्यवाही कड़ी कार्यवाही की मांग
अनूपपुर/अमरकंटक :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय इकाई ने SFI IGNTU नामक इंस्टाग्राम पेज से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बारे में किये गए भ्रामक एवं आपत्तिजनक पोस्ट के विरोध में कड़ी कार्यवाही हेतु ज्ञापन विश्वविद्यालय प्रशासन एवं अमरकंटक थाने में ज्ञापन दिया
विद्यार्थी परिषद ने अपने ज्ञापन में कहा उपरोक्त वर्णित पेज द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छवि धूमिल करने का प्रयास करते हुए सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम में यह प्रसारित किया गया है की राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की हत्या संघ द्वारा की गयी थी। यह पूर्णतः निराधार तथ्य है और इसका उद्देश्य केवल और केवल संघ की छवि धूमिल करना है जबकि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अपने स्थापना काल से ही राष्ट्रवाद एवं राष्ट्र प्रथम की अवधारणा के साथ आगे बढ़ने वाला सांस्कृतिक संगठन रहा है ।
ऋतुराज पटेल ABVP IGNTU - यदि विश्वविद्यालय एवं पुलिस प्रशासन उचित समय के अंदर ऐसे अराजक तत्वों पर कार्यवाही नहीं करता है तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी ।