रेलवे यार्ड में मिला अज्ञात अधेड़ का शव पुलिस जुटी जांच में
अनूपपुर :- कोतवाली अनूपपुर के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के बॉक्साइट खदान के पास रविवार की रात अनूपपुर स्टेशन मास्टर की सूचना पर एक अज्ञात अधेड़ पुरुष जो लगभग 50 से 60 वर्ष के बीच उम्र का है का शव पुलिस ने बरामद किया जिसे जिला चिकित्सालय के शव परीक्षण कक्ष के फ्रीजर में सुरक्षित रखा गया है मृतक के पास अन्य कोई पहचान योग्य सामग्री न मिलने से पहचान नहीं हो पा रही है कोतवाली पुलिस के प्रधान आरक्षक राजेश कंवर ने सोमवार को मृतक के शव का पंचनामा कर ड्यूटी डॉक्टर से शव परीक्षण कराने बाद पहचान कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है मृतक के शव को पीएम कक्ष के फ्रीजर में सुरक्षित रखा गया है ।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर