दोबारा कन्या आश्रम का प्रभार पाने कर रही है जोर आजमाइस
विभाग को लिख चुकी है दो बार पत्र
अनूपपुर :- मामला आदिवासी कन्या आश्रम लतार से जुड़ा हुआ है जहां पर शशि साकेत पूर्व अधीक्षक आश्रम लतार का पुनः प्रभार पाने के लिए जोर आजमाइश कर रही है ? यहा तक कि वह स्वयं 2 बार अपने विभाग के अधिकारी को पत्र के माध्यम से कह चुकी है कि वह आदिवासी कन्या आश्रम लतार में अधीक्षक के पद पर कार्य करने की इक्छुक हु ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती साकेत पूर्व अधीक्षक ने दिनांक 28/11/2022 को एवम दोबारा 28/12/2022 को सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को पत्र लिखकर आदिवासी कन्या आश्रम लतार का प्रभार दिए जाने का अनुरोध किया है जबकि वह पूर्व में जब आश्रम के प्रभार पर थी तब उन पर कई गंभीर आरोप लगे थे तब तत्कालीन सहायक आयुक्त ने मौके का निरीक्षण करके उन्हें अधीक्षक के प्रभार से मुक्त किया था ।
विभाग के मुखिया विजय डेहेरिया दिन रात मेहनत करके आश्रम/छात्रावास/विद्यालय/की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए लगातार दौरा कर रहे है । अब देखना होगा कि सहायक आयुक्त विजय डेहरिया श्रीमतीशशि साकेत के आवेदन पर क्या निर्णय लेते है ।