शिवलहरा धाम में आयोजित होने वाले मेले को लेकर थाना प्रभारी भालूमाडा ने की बैठक मेले में शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्यवाही publicpravakta.com


शिवलहरा धाम में आयोजित होने वाले मेले को लेकर थाना प्रभारी भालूमाडा ने की बैठक


मेले में शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्यवाही


अनूपपुर :- जिले के थाना भालूमाडा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत दार सागर के शिवलहरा धाम में महाशिवरात्रि के पर्व पर लगने वाले दो दिवसीय मेले के आयोजन को लेकर थाना प्रभारी भालूमाडा अजय सिंह पवार ने ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों एवं मेला आयोजन के प्रतिनिधियों की बैठक करते हुए व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की ।उन्होंने ग्राम पंचायत दारसागर के उपस्थित ग्राम रक्षा समिति के सदस्य ग्राम पंचायत के सरपंच से मेले को लेकर चल रही तैयारियों की जानकारी प्राप्त की और वहां पर व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई ।मेला आयोजन समिति के सदस्य एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों के द्वारा अपनी बात को प्रमुखता के साथ रखा गया 18 फरवरी 2023 से19 फरवरी 2023 तक चलने वाले मेले के आयोजन को लेकर थाना प्रभारी भालूमाड़ा अजय सिंह पवार ने कहा कि मेले में किसी प्रकार का वाद विवाद ना हो इसकी चिंता सभी को करनी है पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहेगा। उन्होंने जिन बिंदुओं पर अक्सर मेले में विवाद होता है उन बिंदुओं को फोकस करते हुए ध्यान देने की बात कही। ग्राम पंचायत दार सागर तथा मेला आयोजन समिति के लोगों से मेला देखने आने वाले लोगों के वाहनों से स्टैंड शुल्क को लेकर चर्चा की और कहां साइकिल का ₹5 मोटरसाइकिल का ₹10 और चार पहिया वाहन का ₹30 से अधिक वसूल न किया जाए ,जिससे कि किसी को भी देने में भी दिक्कत ना हो और विवाद की भी स्थिति निर्मित ना हो, मेले के अंदर दुकाने व्यवस्थित रूप से लगाई जाए ,मेले में नदी के किनारे पर तैराकों की तैनाती, एंबुलेंस, स्वास्थ्य विभाग की टीम, पुलिस विभाग के कर्मचारी तथा अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया जिसके लिए थाना प्रभारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने मेले में अशांति फैलाने वाले ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की बात कही जो मेले में महिलाओं से छेड़खानी एवं दुकानदारों से विवाद की स्थिति उत्पन्न करते हैं। थाना प्रभारी ने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि महाशिवरात्रि का पर्व उत्साह एवं शांतिपूर्वक मनाएं और मेले का भी भरपूर आनंद उठाएं किसी प्रकार की ऐसी स्थिति निर्मित नहीं होनी चाहिए जिससे की प्रशासन को कार्यवाही करनी पड़े। बैठक में शांति समिति के सदस्य मेला आयोजन समिति के कार्यकर्ता पदाधिकारी क्षेत्र के मीडिया कर्मचारी मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget