अमरकंटक मेला का हुआ भव्य उद्घाटन publicpravakta.com


अमरकंटक मेला का हुआ भव्य उद्घाटन 


  श्रवण उपाध्याय 

 


 अनूपपुर/अमरकंटक :-  मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली/ पवित्र नगरी अमरकंटक में चलने वाला पांच दिवसीय महा शिवरात्रि मेला का आज सांसद, विधायक द्वारा फीता काटकर किया गया उद्घाटन । उद्घाटन समारोह में शहडोल संभाग की सांसद श्रीमति हिमांद्री सिंह व पुष्पराजगढ़ के क्षेत्रीय विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को की गरिमयी उपस्थित में फीता काटकर महाशिवरात्रि मेला का उद्घाटन किया गया । इसके बाद सभी लोगो ने मेला में लगे प्रदर्शनी का भ्रमण किया गया और उनका भी फीता काटकर आए मेला में सभी लोगो के लिए खोल दिया गया । आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मां नर्मदा में हजारों लोगों ने डुपकी लगाई और माता जी का दर्शन कर लोगो ने अन्य स्थलों का दर्शन , भ्रमण करने के बाद अमरकंटक में चल रहा मेला का भी आनंद ले रहे । यह मेला साल में एक ही बार लगता लेकिन काफी बड़ा होता है , जिसमे झूला , सर्कस के अलावा अन्य मनोरंजन के खेल तथा बर्तन , कपड़े की दुकान , खिलौने आदि बड़ी बड़ी दुकानें यहां आते है । 


महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर यहां कई जगह भंडारे चलते है  जैसे खेडिया धर्मशाला , शांति कुटी , मृत्युंजय आश्रम , कल्याण आश्रम , धारकुंडी आश्रम के अलावा अन्य स्थलों पर भी संत , भक्त प्रसाद का वितरण करते नजर आएंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget