उपचार दौरान अज्ञात वृद्ध की मौत,नहीं हो सकी पहचान
अनूपपुर :- जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार दौरान एक 80-90 वर्ष लगभग उम्र की अज्ञात वृद्ध महिला की मौत हो गई जिसकी पहचान ना होने पर अस्पताल पुलिस द्वारा वृद्धा के शव को पीएम रूम के फ्रिजर में सुरक्षित रखा कर पहचान कराने का प्रयास कर रही है ।
इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार दिनांक 1 फरवरी शासकीय चिकित्सालय बिजुरी से बीमारी के कारण जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किए गए 80-90 वर्ष के लगभग उम्र की अज्ञात वृद्ध महिला का उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा था इसी दौरान 5 फरवरी सुबह वृद्धा की उपचार दौरान मृत्यु हो जाने पर जिला चिकित्सालय पुलिस द्वारा पहचान कराए जाने का प्रयास किया गया किंतु देर शाम तक पहचान ना होने के कारण अज्ञात वृद्ध के शव को पीएम कक्ष के फ्रीजर में सुरक्षित रखा गया है तथा पहचान हेतु प्रयास किए जा रहे हैं ।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर