दोपहिया वाहन चोरी के अंतर्राज्यीय गिरोह का हुआ पर्दाफाश publicpravakta.com


दोपहिया वाहन चोरी के अंतर्राज्यीय गिरोह का हुआ पर्दाफाश


थाना कोतमा की टीम के द्वारा आरोपी के कब्जे से 17 दोपहिया वाहन कीमत लगभग 10,00,000/- रुपए जप्त



अनूपपुर/ कोतमा :- चोरी की बढ़ती घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेंद्र सिंह पवार के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को संपत्ति संबंधी अपराधियों चोरी के पूर्व अपराधियों एवं जेल से रिहा होने वाले अपराधियों की नियमित चेकिंग करने हेतु निर्देशित जारी किए गए थे। इसी अनुक्रम में थाना प्रभारी कोतमा को मुखबिर से वाहन चोरी के एक संदेही के बारे में सूचना प्राप्त हुई। संदेह के आधार पर थाना प्रभारी कोतमा के द्वारा इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवार के द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल व थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक अजय बैगा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा संदेहियों से पूछताछ की गई।


5 माह में 17 वाहनों को चोरों ने किया पार 4 आरोपियों को पुलिस ने वाहन सहित किया गिरफ्तार


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार माह सितंबर से जनवरी के मध्य थाना कोतमा एवं जिले के अन्य स्थानों से चोरी हुए 17 दोपहिया वाहनों को 04 आरोपियों 01. विद्यासागर चौधरी पिता रामाधार चौधरी उम्र 30 वर्ष निवासी बुढ़ानपुर थाना कोतमा, 02. धु्रवदास चौधरी पिता बाबूराम चौधरी उम्र 23 वर्ष निवासी धनहर थाना मरवाही छ.ग., 03. रणधीर चौधरी पिता रामाधार चौधरी उम्र 32 वर्ष निवासी रडगा थाना मरवारी छ.ग. एवं 04. राकेष सिंह भरपच्ची पिता संतोष सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी थाना मरवाही छ.ग. के द्वारा चोरी किया जाना स्वीकार किया गया। थाना कोतमा के विशेष टीम के द्वारा उक्त चोरी के 17 दोपहिया वाहनो होण्डा शाइन, होण्डा ड्रीम योगा, होण्डा लिवो, बजाज प्लेटिना, हीरो स्प्लेंडर, टीवीएस विक्टर, टीवीएस स्टार सिटी, बजाज सिटी100, बजाज डिस्कवर, हीरो एचएफ डीलक्स को जप्त किया गया हैं। जिसकी कुल कीमत ₹10,00,000 है। प्रारंभिक पूछताछ में यह तथ्य सामने आया है कि 01. विद्यासागर चौधरी पिता रामाधार चौधरी उम्र 30 वर्ष निवासी बुढ़ानपुर थाना कोतमा, 02. धु्रवदास चौधरी पिता बाबूराम चौधरी उम्र 23 वर्ष निवासी धनहर थाना मरवाही, 03. रणधीर चौधरी पिता रामाधार चौधरी उम्र 32 वर्ष निवासी रडगा थाना मरवारी को बुढ़ानपुर थाना कोतमा से एवं 04. राकेष सिंह भरपच्ची पिता संतोष सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी थाना मरवाही है, इनके द्वारा वाहनों की रैकी कर डुप्लीकेट चाबी के माध्यम से वाहनों की चोरी दिन में की जाती थी एवं चोरी के वाहनों को अपने रिष्तेदारों के यहा पैसे की आवष्यकता है, बोलकर वाहन रिष्तेदार के घर पर गिरवी रख देते थे। आरोपियों के पास से 17 वाहनो को कोतमा की पुलिस टीम द्वारा जप्त किया गया है। जिसमें से 06 वाहन कोतमा थाना के है एवं 11 वाहनों के जिले के अन्य थानों के होने की संभावना है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देषन में एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल के नेतृत्व में विषेष टीम गठित की गयी हैं जो आरोपियों से पूछताछ कर चोरी के संबंध में जानकारी एकात्री, करेंगी जिससे चोरी के अन्य वाहनों के बरामद होने की संभावना है एवं पूछताछ के तथ्यों के आधार पर प्राप्त जानकारी एवं प्राप्त साक्ष्य के अनुरुप अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी। आरोपियों का पुलिस रिमांड लिया जा रहा हैै।



इस कार्यवाही में सक्रिय भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों को किया जाएगा पुरस्कृत


पुलिस द्वारा आरोपियों से चोरी के वाहन अन्य किस स्थानों से चुराये गये व इनके अन्य साथीगण कौन है पता लगाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर ने इस कार्यवाही में सक्रिय भूमिका निर्वहन करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को यथायोग्य इनाम से पुरुस्कृत करने की घोषणा की है। उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जीतेंद्र सिंह पवार के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक अजय बैगा, उनि पुष्पराज सिंह, सलीम खान, सउनि चन्द्रहास, प्रआर राजाराम दहायत,आर. भानुप्रताप, शुभम तिवारी, मनुप्रताप, जितेंद्र मंडलोई, संजय द्विवेदी, आर.चालक दिनेश किराड़े एवं साइबर सेल के आरक्षक राजेंद्र अहिरवार व पंकज मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget