अनूपपुर आगमन पर रामलाल रौतेल का भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी करेंगे भव्य स्वागत
अनूपपुर :- भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने पार्टी के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपील किया है कि राज्य कोल जनजाति विकास प्राधिकरण के नव नियुक्त अध्यक्ष रामलाल रौतेल 26 फरवरी को अनूपपुर आएगें। प्राधिकरण का अध्यक्ष बनने के बाद गृह जिले में उनका प्रथम प्रवास होगा। उनके आगमन पर भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी अनूपपुर जिला मुख्यालय में रामलाल रौतेल का भव्य रूप से स्वागत करेंगे, इसके लिए जिला अध्यक्ष रामदास पुरी जिले भर के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से अपेक्षा की है सभी लोग निर्धारित समय पर पहुंचकर स्वागत सम्मान समारोह में शामिल हो। श्री पुरी ने बताया कि भोपाल में पार्टी की आवश्यक बैठक होने के कारण जिला अध्यक्ष एवं महामंत्री इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पा रहे हैं।
जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने बताया कि दोपहर 1:00 बजे अनूपपुर जिला मुख्यालय में आयोजित स्वागत सम्मान कार्यक्रम में सभी लोग शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाए है उपरोक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई