ग्राम गौरेला एवं गोबरी का भ्रमण कर कलेक्टर ने स्कूल, आश्रम, आंगनबाड़ी तथा अमृत सरोवर का लिया जायजा publicpravakta.com

 


ग्राम गौरेला एवं गोबरी का भ्रमण कर कलेक्टर ने स्कूल, आश्रम, आंगनबाड़ी तथा अमृत सरोवर का लिया जायजा 



अनूपपुर :- कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम गौरेला स्थित शासकीय विद्यालय तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संचालित कार्यों का निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय सिंह ओहरिया, जनपद पंचायत जैतहरी के सीईओ श्री बी.एम. मिश्रा सहित सर्व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।  

     


 

  कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने शासकीय हाईस्कूल गौरेला, आदिवासी बालक आश्रम गौरेला तथा ग्राम पंचायत गोबरी के आंगनबाड़ी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। कलेक्टर ने आदिवासी बालक आश्रम गौरेला के विद्यार्थियों के लिए बनाए गए मध्यान्ह भोजन चख कर गुणवत्ता का परीक्षण किया तथा स्कूली छात्राओं से अध्यापन के संबंध में जानकारी ली। आंगनबाड़ी केन्द्र गोबरी में उपलब्ध सुविधाओं तथा हाथ धोने की यूनिट, पेयजल सप्लाई व्यवस्था का अवलोकन किया। भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री वशिष्ठ ने ग्राम गौरेला में निर्माणाधीन दो अमृत सरोवरों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अमृत सरोवर के गहरीकरण, चौडाई बढ़ाने तथा बनाए गए बण्ड के सामने से मिट्टी निकालने के निर्देश दिए गए।



एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget