पटनाकला को हराकर मेडियारास बनी विजेता,शहडोल कमिश्नर ने विजेता टीम को प्रदान की ट्रॉफी
अनूपपुर : - पटनाकला में फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल में मेडियारास की टीम ने पटना कला को हराकर ट्राफी अपने नाम कर ली । ग्राम पंचायत पटनाकला में आयोजित स्वर्गीय सोनू सिंह चौहान स्मृति फूटबाल प्रतियोगिता का फाईनल मैच आज मेड़ियारास और पटनाकला के बीच खेला गया। फाईनल मैच में पेनाल्टी शूटआउट से विजेता टीम का निर्णय हुआ जिसमें मेड़ियारास की टीम ने पटनाकला की टीम को दो शून्य से हराकर विजेता ट्राफी अपने नाम कर ली शहडोल संभाग के कमिश्नर राजीव शर्मा द्वारा खिलाड़ियों को पुरूस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर एसडीएम कमलेश पुरी एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व ग्रामीण उपस्थित रहे।