मतदाता साक्षरता जागरूकता अभियान के तहत् तुलसी महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
अनूपपुर :- शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में मतदाता साक्षरता के प्रति जागरूक करने के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एन.एस.एस. की छात्राओं कुसुम केवट, आरती सिंह, प्रियंका राठौर, करिश्मा सिंह बीएससी फाइनल ईयर की छात्राओं द्वारा रंगोली बनाई गई। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुसुम केवट तथा आरती सिंह ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान प्रियंका राठौर तथा करिश्मा सिंह ने प्राप्त किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे. के. संत, मतदाता साक्षरता की संयोजक डॉ. गीतेश्वरी पाण्डेय, सह संयोजक डॉ. भावना सिंह, श्री नंदलाल गुप्ता, श्री अजय राज सिंह राठौर, डॉ. देवेंद्र सिंह बागरी, श्रीमती संगीता बासरानी, श्रीमती प्रीति वैश्य, सुश्री पूनम धांडे, श्री विनोद कुमार कोल, श्री ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, श्री शाहबाज खान, श्री कमलेश चावले, डॉ आकांक्षा राठौर ,डॉ. तरन्नुम सरवत, श्री कृष्ण चंद्र सोनी श्री सूरज पारवानी , श्री संजीव कुमार द्विवेदी, श्रीमती सुनाना चौधरी सत्यम केसरवानी तथा महाविद्यालय के प्राध्यापक उपस्थित रहे।