बिलासपुर मंडल रेल प्रबंधक के साथ रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर ने बैठक कर रेलवे कर्मचारियों के समस्याओं पर की चर्चा publicpravakta.com

 


बिलासपुर मंडल रेल प्रबंधक के साथ रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर ने बैठक कर रेलवे कर्मचारियों के समस्याओं पर की चर्चा


अनूपपुर :- बिलासपुर मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय निरीक्षण कार्यक्रम के तहत अनूपपुर आगमन पर रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर ने बिलासपुर मंडल समन्वयक बी कृष्ण कुमार व संयुक्त महामंत्री एवं सी आई सी प्रभारी लक्ष्मण राव के निर्देश पर अनूपपुर रेलवे वी आई पी बैठक हाल में विशेष बैठक कर रेल कर्मचारियों एवं रेलवे आवासों व अन्य समस्याओं पर चर्चा की , बैठक में उपस्थित अनूपपुर शाखा सचिव रामदास राठौर शाखा पदाधिकारी सर्वे श्री जयंतो दास गुप्ता, विवेक राय , संतोष पनगरे , एस संजीव राव, सदाशिव पाण्डेय, पी व्यंकट राव ,  आदि उपस्थित रहे


बैठक में मजदूर कांग्रेस ने निम्नलिखित मांगे रखी :


रेलवे एन ई आई अनूपपुर में सुविधाओं का विस्तार कर इंडोर जीम आवश्यक जी एम समाग्री उपलब्ध कराया जाय , अनूपपुर  रेलवे कर्मचारियों के लिए मोटर साइकिल स्टैंड का निर्माण किया जाए , मनेंद्रगढ़ फुटबॉल ग्राउंड में ड्रैस चेंजिंग रूम टायलेट का निर्माण किया जाए ,  रेलवे कालौनी अनूपपुर , कोतमा , जैतहरी, मौहरी एवं सभी स्टेशनों  के रेल कालोनी के खाराब सड़कों का निर्माण किया जाए , पानी समस्या दूर करने हेतु तिपान पम्प हाउस में शहरी फिडर से बिजली कनेक्शन दिया जाए , बुकिंग आफिस अनूपपुर में महिला पुरुष टायलेट बनाया जाय , टीकट चैकिंग मुख्यालय वापस कर टी टी के पद पर नवीन पदस्थापना किया जाए आदि प्रमुख मांगों पर चर्चा हुई , डी आर एम बिलासपुर ने सभी मांगों प्रमुखता से विचार कर निराकरण करने का आश्वासन दिया

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget