कोतमा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सड्डी, लेदरा, जमुनिहा सहित विभिन्न ग्रामों में विकास यात्रा के कार्यक्रम हुए आयोजित
अनूपपुर/कोतमा :- विकास यात्रा कार्यक्रम के तहत विधानसभा कोतमा के सड्डी, लेदरा, जमुनिहा में विकास यात्रा कार्यक्रम के दौरान कन्या पूजन, विकास कार्यों के षिलान्यास, लोकार्पण सहित विविध गतिविधियां आयोजित की गईं। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व विधायक श्री दिलीप जायसवाल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती भानमती सिंह, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष श्री रामनरेश गर्ग, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री बृजेश गौतम, श्री हनुमान गर्ग, अनिल गुप्ता . राजनगर के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मुरली गौतम .सांसद प्रतिनिधि के . के सोनी. अजय शुक्ला . ज्ञान प्रसाद मिश्रा. कमलाकांत शुक्ला. तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री उषा किरण गुप्ता. सरपंच राजेंद्र सिंह .सचिव विमल साहू . जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं, पेसा एक्ट तथा विकास कार्यों, राजस्व सेवाओं के संबंध में जानकारी दी गई व इन सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील की गई।
इस अवसर पर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने अपने विचार साझा किए, जिनमें लाडली लक्ष्मी योजना, आजीविका समूह तथा तीर्थदर्षन योजना, पेंशन योजना.मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना के हितग्राहियों ने गांववासियों के समक्ष मिले लाभ के संबंध में बताया तथा राज्य शासन के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार जताया गया। विकास यात्रा रथ द्वारा गांव के मोहल्ला, टोला तक पहुंचकर मुख्यमंत्री जी का रिकार्डेड वीडियो संदेश दिखाया और सुनाया गया।
विकास यात्रा कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत में कई निर्माण कार्यों का जनप्रतिनिधियों द्वारा भूमि पूजन किया गया तत्पश्चात हितग्राहियों के आवेदन भी लिए गए है