स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अनूपपुर की मुख्य शाखा के प्रबंधक ने ली बच्चों की करियर काउंसलिंग की क्लास publicpravakta.com


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अनूपपुर 
की मुख्य शाखा के प्रबंधक

ने ली बच्चों की करियर काउंसलिंग की क्लास


लिटिल स्टेप्स स्कूल में होने वाले करियर काउंसलिंग सेमिनार इन दिनों काफी चर्चा का विषय बना हुआ है,

जहां अपर कलेक्टर, बैंक मैनेजर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, न्यायालय के जज जैसे विविध क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बनाने वाले व्यक्ति बच्चों के साथ बात करके उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों की जानकारी एवं कुछ बड़ा कर दिखाने का प्रोत्साहन देते हैं 


अनूपपुर :- जावेद अंसारी मुख्य  प्रबंधक एसबीआई अनूपपुर ने  मंगलवार को बच्चों की करियर काउंसलिंग की कक्षा ली, और बच्चों को एक अच्छा इंसान कैसे बनते हैं, कैसे जीना चाहिए और फिर अंततः हमें किस क्षेत्र में जाना है इसका चयन कैसे करें इस पर जानकारी दीl


 गेस्ट स्पीकर ने यह भी बताया की सक्सेस का कोई शॉर्टकट नहीं होता, चाहे कोई भी क्षेत्र हो सभी में दिन रात मेहनत करनी पड़ती है और उन्होंने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि वह भी एक सामान्य एवरेज छात्र रहे हैं और जब आपको समझ में आ जाता है कि आपको कहां पहुंचना है तब से आपकी यात्रा शुरू हो जाती हैl


उन्होंने यह भी बताया कि बच्चों को हमेशा सवाल करने चाहिए कभी भी किसी का कहा नहीं मान लेना चाहिएl

सवाल करें और जानें की कोई चीज क्यों होती है ,कैसे होती है और उसके पीछे क्या वजह होती हैl


मुख्य प्रबंधक एसबीआई अनूपपुर ने बच्चों के साथ बहुत सारी बातें की, बच्चे अलग से आकर गेस्ट स्पीकर को घेर लिया और उनसे अपने सवालों के जवाब पूछने लगेl गेस्ट स्पीकर ने धैर्य पूर्वक सभी बच्चों को सुना एवं उनके एक-एक करके जवाब दिएl


गेस्ट स्पीकर ने बच्चों की तारीफ की, कि इतनी छोटी सी उम्र में बच्चों ने कैरियर के प्रति बहुत रुचि दिखाई और बच्चे मोबाइल आदि के उपयोग और शैतानी करने के बारे में गेस्ट स्पीकर को सच-सच बतायाl गेस्ट स्पीकर ने बच्चों को मोबाइल से दूर रहने की सलाह दी और बताया कि किस तरीके से मोबाइल बच्चों की आंखें एवं मानसिक संतुलन खराब करता हैl


विद्यालय के मैनेजर प्रशांत अग्रहरी ने सारे कार्यक्रम  के इतना भव्य और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न होने का सारा श्रेय गेस्ट स्पीकर मुख्य प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अनूपपुर जावेद अंसारी को दी एवं विद्यालय की प्रिंसिपल अंजली मिश्रा और सभी शिक्षकों  गीतांजली विश्वकर्मा, उषा सोनी, पूजा चतुर्वेदी, जूली सरकार, के. संतोषी यादव , सरिता पांडे, दुर्गेश्वरी राठौर, पूजा कोरी, रजनी सिंह, किरण राठौड़, प्रतिमा चतुर्वेदी, अंकिता पांडे, शिवानी गुप्ता, रेनुका गोस्वामी, अर्चना द्विवेदी, रूपाली पांडे, जागृति रैकवार, सोनम सिंह, अर्चना पटेल, सुभाष राठौर, शिवम शुक्ला, हरि शर्मा, दीक्षा पांडे, सत्यवती ,प्रिया शर्मा,  अजय सिंह राठौर, प्रभात सिंह,  शुभांगी सिंह, प्रियंका शुक्ला , शाखा-2 की प्रिंसिपल मंजु लता सिंह, मैनेजर रविंद्र सिंह राठौर, एकता गर्ग, काजल सिंह, अपेक्षा शुक्ला,स्वागत नामदेव को दियाl



एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget