ग्लास व्यू पॉइंट सहित अन्य योजनाओं से बढ़ेगा अमरकंटक में पर्यटन publicpravakta.com


ग्लास व्यू पॉइंट सहित अन्य योजनाओं से बढ़ेगा अमरकंटक में पर्यटन


अनूपपुर :- जिले में स्थित राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के पर्यटन प्रबंधन विभाग में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन हुआ जिसमें देश विदेश के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के पर्यटन प्रबंधक श्री अजय अग्रवाल ने सेमिनार में अमरकंटक के पर्यटन विकास पर रोशनी डालते हुए शासन द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी उन्होंने बताया कि देव प्रसाद योजना अंतर्गत अमरकंटक के मुख्य पर्यटक स्थलों में आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है, जैसे कि मंदिर परिसर में प्रतीक्षालय, प्रसाद वितरण केन्द्र,कियोस्क, वाटर फिल्टर प्लांट, इंद्र धाम झील का विकास, रामघाट में ग्लास व्यू प्वाइंट और अन्य सभी स्थानों में पैदल पथ का निर्माण, मेला ग्राउंड, माई की बगिया, सोनमुड़ा एवं अन्य सभी स्थानों में प्रसाधन व्यवस्था, बैठने और पार्किंग और साथ ही टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर की व्यवस्था की जा है । इनमे से कुछ पूरी हो चुकी हैं और बाकी जल्द ही पूर्ण हो जाएंगी । सेमिनार के उद्घाटन सत्र में विश्वविद्यालय के कुलपति श्रीप्रकाश मणी त्रिपाठी, प्रो विजय कुमार कर्ण, डॉ राम गोपाल सोनी, प्रो संपद कुमार स्वाइन, प्रो ए रघु, प्रो जितेंद्र मोहन मिश्रा एवं समस्त विद्यार्थी, स्टाफ सहित संयोजक डॉ प्रशांत सिंह एवं आयोजन सचिव डॉ रोहित रविन्द्र बोरलिकर  उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget