अमरकंटक में 8 लाख कीमत की भूमि को कराया गया अतिक्रमणमुक्त
अनूपपुर :- जिलेभर में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर अतिक्रमण करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही के तहत अनुविभागीय दंडाधिकारी पुष्पराजगढ़ श्री विवेक के.व्ही. के नेतृत्व में एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सुश्री सोनाली गुप्ता, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमरकंटक श्री चैन सिंह परस्ते, तहसीलदार पुष्पराजगढ़ की टीम द्वारा अमरकंटक स्थित रामघाट के पास की 5 हज़ार वर्ग फुट भूमि शासकीय बाजारू कीमत 8 लाख को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इस भूमि को जगदीश पुरी के द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया था।