छुलहा में ट्रेन से कटने पर 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत
अनूपपुर :- छुलहा रेलवे स्टेशन मे विगत रात ट्रेन से अचानक उतरने के कारण 40 वर्षीय व्यक्ति की कई हिस्सों में कटने के कारण स्थल पर ही मौत हो गई घटना की सूचना पर जीआरपी पुलिस अनूपपुर द्वारा कार्यवाही की गई है ।
इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार रेलवे स्टेशन अनूपपुर स्टेशन मास्टर द्वारा जीआरपी चौकी अनूपपुर को इस आशय की सूचना दिया गया कि 1 फरवरी की रात 12:30 बजे मालगाड़ी के चालक ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति अनूपपुर-जैतहरी रेलखंड के मध्य छुलहा स्टेशन के पास मृत स्थिति में रेल लाइन के बीच व आसपास मृत स्थिति में पड़ा हुआ है जिस पर मौके में पहुंची जीआरपी क्योंकि अनूपपुर के सहा, उपनिरीक्षक पी,डी,पयासी,प्रधान आरक्षक अमोल सिंह पुलिस दल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर कार्यवाही प्रारंभ की इस दौरान मृतक की पहचान अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत वेंकटनगर निवासी सचिन उपाध्याय पिता शंकर उपाध्याय उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई,मृतक भोपाल में एक शादी समारोह में सम्मिलित होने बाद भोपाल- बिलासपुर ट्रेन से वापस वेंकटनगर अपने घर जा रहा था तभी अचानक छुलहा स्टेशन में गाड़ी चलने बाद अचानक उतरा जिससे वह ट्रेन के नीचे आ गया कमर से नीचे दो हिस्सों में बुरी तरह कटने से मौत हो गई मृतक के परिजनों के समक्ष पुलिस द्वारा पंचनामा कर जिला चिकित्सालय मे ड्यूटी डॉक्टर से मृतक के शव का पीएम करा कर शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप पर जांच प्रारंभ की गई है ।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर