26 फरवरी को रामलाल रौतेल का होगा अनूपपुर आगमन
कोल जनजाति विकास प्राधिकरण अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम जिला प्रवास
अनूपपुर :- राज्य कोल जनजाति विकास प्राधिकरण के नव नियुक्त अध्यक्ष श्री रामलाल रौतेल 26 फरवरी को अनूपपुर आएगें। प्राधिकरण का अध्यक्ष बनने के बाद गृह जिले में उनका प्रथम प्रवास होगा। श्री रौतेल के आगमन को लेकर उनके समर्थकों और शुभ चिंतकों में उत्साह है।
प्राधिकरण के भोपाल स्थित कार्यालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार श्री रौतेल 25 फरवरी की शायं लगभग 6 बजे अमरकंटक आएंगे । यहाँ रात्रि विश्राम उपरांत वे 26 की सुबह माता नर्मदा जी के मन्दिर में माई के दर्शन , पूजन उपरांत दोपहर 12. 30 पर अनूपपुर के लिये प्रस्थान करेंगे। 1.30 पर अनूपपुर पहुँच कर सामतपुर के सिद्ध श्री शिव मारुति मन्दिर में पूजन उपरांत वे कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों के साथ स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। श्री रौतेल के आगमन की सूचना से लोगों में व्यापक हर्ष है।