कोल इंडिया द्धारा गठित जेबीसीसीआई11वें में षामिल होगा इंटक - कोलकता हाईकोर्ट का फैसला
कोयला उघोग के मजदूरों में हर्ष
अनूपपुर :- कोलकता हाई कांर्ट ने राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन इंटक के पक्ष में अपना फैसला देते हुये कोल इंडिया द्धारा गठित जेबीसीसीआई सहित सभी समितियों में इंटक को शामिल करने को लेकर आज चेयर मैन दिये निर्देश । उक्ताशय की जानकारी मध्यप्रदेश इंटक के प्रदेश संगठन मंत्री व एसईसीएल इंटक नेता विक्रमा सिंह ने दिया ।
श्री सिंह ने बताये कि इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.जी.संजीवा रेडडी के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन इंटक के अध्यक्ष एवं झारखण्ड कांग्रेस विघायक कुमार जयमंगल जी के नेतृत्व में मजदूरों के हीत को ध्यान में रखते हुये कोलकता हाई कोर्ट में अपील किया कि कोल इंडिया प्रबंधन द्धारा द्धारा गठित जेबीसीसीआई 10 से इंटक को बाहर कर दिया है । इस पर आज माननीय कोलकता हाई कोर्ट ने अपना फैसला इंटक के पक्ष में देते कहा है कि इंटक कोल इंडिया द्धारा गठित जेबीसीसीआई 11वें सहित सभी समितियों में कोल इंडिया शामिल जाये । श्री सिंह ने कहा कि इंटक रेडडी गुट के पक्ष में आने से कोल इडिया के ढाई लाख से अधिक मजदूरों के बेहतर वेतन र्निधारण के पक्ष में मजदूर ट्रेड युनियनों को बल मिलेगा ।