लालाराम कोल के लिए संजीवनी बनी 108 एंबुलेन्स व उसकी टीम publicpravakta.com


लालाराम कोल के लिए संजीवनी बनी 108 एंबुलेन्स व उसकी टीम


अनूपपुर :- ग्राम पंचायत मझगवां के अंतर्गत झोरझोरा टोला के निवासी रामलाल कोल पिता बबुआ कोल अपने निजी काम से  संकीर्ण उबर खाबड़ रास्ते से कही जा रहे थे तभी अचानक फिसल कर गिर जाने से उनके बाए पैर की  जांघ के पास फ्रैक्चर हो गया राहगीरों के द्वारा पीड़ित के परिजनों को उक्त घटना की सूचना मिली तब वह 108 नंबर में कॉल करके एंबुलेंस बुलवाएं  लेकिन पीड़ित के घर तक का रास्ता काफी उबड़ खाबड़ व  सकरा होने के कारण एम्बुलेंस पीड़ित के घर तक नही पहुच सकी तब एंबुलेंस को दूर ही स्कूल के पास खड़ाकर  पड़ताल की गई एम्बुलेंस पड़ताल में पता चला की ग्राम  मझगवां से झोरझोरा टोला तक रास्ता संकीर्ण व उबड़ खाबड़ है जहाँ एम्बुलेंस नही पहुच पाएगी तब  108 एंबुलेंस के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन दीनदयाल जायसवाल की सूझबूझ व एंबुलेंस में उपलब्ध स्ट्रेचर के माध्यम से व पायलट आकाश सिंह की मदद से पीड़ित को उसके घर से 1 किलोमीटर दूर  एंबुलेंस तक लाया गया व पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।



एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget