108 एंबुलेंस में EMT ने कराया जुड़वा बच्चों का सुरक्षित प्रसव publicpravakta.com


108 एंबुलेंस में EMT ने कराया जुड़वा बच्चों का सुरक्षित प्रसव


अनूपपुर :- प्राप्त जानकारी के अनुसार 108 नम्बर से जैतहरी 108 के पास फोन आया कि दोपहर 12 बजे ग्राम जरियारी में एक महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है।

सूचना मिलते है जैतहरी 108 मौके पर पहुंची और गर्भवती महिला अनु गौड़ को निकटतम प्राथमिक स्वास्थ केंद्र चोलना ले जाते समय महिला को अत्यधिक प्रसव पीड़ा होना से एंबुलेंस में उपस्थित EMT रिंकी राठौर ने आशा के साथ महिला का एंबुलेंस में ही प्रसव कराया।

महिला ने 2 जुड़वा बच्चो को जन्म दिया जिसमे से 1 लड़का और 1 लड़की है।

तत्पश्चात जच्चा और बच्चा को चोलना अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोनो बच्चे और महिला स्वस्थ हैं।

परिजनों ने एंबुलेंस स्टाफ रिंकी और पायलेट दीपनारायण पाठक को धन्यवाद दिया और 108 की सेवा को सराहना की है ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget