आर पी एफ ने अवैध ई टिकट बनाने के मामले में युवक को किया गिरफ्तार, 10 हजार रुपयें की ई टिकट जप्त publicpravakta.com


आर पी एफ ने अवैध ई टिकट बनाने के मामले में युवक को किया गिरफ्तार, 10 हजार रुपयें की ई टिकट जप्त


अनूपपुर :-  रेल सुरक्षा बल अनूपपुर ने मंगलवार को एक युवक से मोबाइल से ई टिकट बनाने के आरोप में 25 ई टिकट कीमत 10 हजारों रुपयों से अधिक को गिरफ्तार करते हुए रेलवे अधिनियम की धारा 143 का मामला दर्ज किया हैं। बुधवार को मिली जानकारी अनुसार 6 फरवरी को मुखबीर सूचना पर 40 वर्षीय अकील अहमद पुत्र स्व. फत्तन खान, निवासी-वार्ड नं. 09, विकलांग छात्रावास के पास, अनूपपुर को रे.सु.ब. पोस्ट अनूपपुर में पूछताछ करने पर बताया कि निजी यूजर आई डी से अन्य लोगों को भी ई-टिकट उपलब्ध करवाता हैं। टिकट का स्क्रीन शॉट लेकर व्हाट्सएप के माध्यम से भेज देता हैं तथा अपने ग्राहकों से प्रिंट मूल्य के अलावा 50-100 रूपये कमिशन के रूप में लेता है। इस कार्य को करने हेतु वैधानिक दस्तावेज की मांग की गई परंतु युवक ने कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नही किया। जिस पर रेलवे अधिनियम की धारा 143 का अपराध करते पाए जाने एवं मौके पर उपलब्ध गवाहो के समक्ष उसका कथन दर्ज कर मोबाईल व जी-मेल एप से कुल 25 नग रेलवे ई-टिकट प्रिंट कर निकाला गया। जिस पर मोबाईल समेत उन 25 नग रेलवे ई-टिकटो को जप्तीपत्र बनाकर जप्त किया गया जिसका मूल्य 10027.85 आंकी गई।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget