जैतहरी नगर परिषद चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोसित किए उम्मीदवार
अनूपपुर :- कांग्रेस से नगर परिषद जैतहरी में चुनाव प्रभारी विक्रम खम्परिया ने कांग्रेस की नगरपालिका जैतहरी के लिए सभी 15 वार्डो में उम्मीदवारों की घोषणा की हैं। मिली जानकारी के अनुसार वार्डवार इन उम्मीदवारों के नाम घोसित किए गए है जिसमे वार्ड क्रमांक 1 से जय प्रकाश अग्रवाल, वार्ड क्रमांक 2 से रिम्पी लंहगीर, वार्ड क्रमांक 3 से मनोज कुमार राठौर,वार्ड क्रमांक 4 से बुटई बाई कोल, वार्ड क्रमांक 5 से मुन्नी बाई कोल, वार्ड क्रमांक 6 से मनोज कुमार ताम्रकार, वार्ड क्रमांक 7 से निधी ताम्रकार, वार्ड क्रमांक 8 से शकीला यास्मीन, वार्ड क्रमांक 9 से ज्योति सिंह राठौर, वार्ड क्रमांक 10 से कविता राठौर, वार्ड क्रमांक 11 से जानकी रजक, वार्ड क्रमांक 12 रवि शंकर तिवारी, वार्ड क्रमांक 13 से राजकिशोर राठौर, वार्ड क्रमांक 14 से पूजा पनिका एवं वार्ड क्रमांक 15 से सविता राठौर को कांग्रेस ने अपना वार्ड पार्षद पद हेतु उम्मीदवार घोषित किया हैं।