कोतमा विधायक के घर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम
अनूपपुर :- कोतमा विधानसभा के विधायक सुनील सराफ का हर्ष फायरिंग का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद गृहमंत्री ने संज्ञान लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। फरियादी भुवनेश्वर शुक्ला के शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। मंगलवार को दो अलग-अलग टीमें कोतमा पहुंची। जिसमे एएसपी अभिषेक, एसडीओपी शिवेंद्र सिंह बघेल पुलिस बल के साथ विधायक के निवास पर फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने विधायक के बंदूक से निकली हुई गोली के कारतूस की तलाशी की। एसपी जितेंद्र सिंह पवार ने बताया कि अभी तक कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने टेंट के कुछ सामान एवं चांदनी की जांच की। विधायक भोपाल में हैं। इस वजह से पुलिस को रिवाल्वर की जानकारी नहीं मिल पाई है। कुछ गवाहों से भी पूछताछ की है। घर पर ही हो रहा था कार्यक्रम वीडियो 1 जनवरी का था। विधायक ने अपने जन्मदिन पर घर पर कार्यक्रम रखा था। इसमें आम लोग और कई कांग्रेस नेता मौजूद थे। फिल्मी गानों पर डांस हो रहा था। जैसे ही 'मैं हूं डॉन' गाना बजा, विधायक सुनील नाचते हुए मंच पर पहुंचे और अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकालकर हर्ष फायर कर दिया। किसी ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पिछले साल ही मिला रिवॉल्वर का लाइसेंस बताया जा रहा है कि विधायक सराफ जिस रिवॉल्वर से फायर करते दिखाई दे रहे हैं, वह लाइसेंसी है। उन्हें एक साल पहले ही रिवॉल्वर का लाइसेंस मिला है। वीडियो सामने आने के बाद भाजपा नेता दिलीप जायसवाल और अन्य नेताओं ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। जब विधायक ने फायर किया, उस समय मंच पर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज सोनी और कोतमा नगर पालिका उपाध्यक्ष के पति बद्री ताम्रकार भी मौजूद थे। जितने कारतूस मुझे इश्यू हुए उन सबका रिकॉर्ड मेरे पास विधायक सुनील सराफ ने अपनी सफाई में कहा था कि दो अलग- अलग बयानों में बताया था कि मेरे विरुध विपक्ष की साजिश हैं फर्जी विडियो वायरल कर मुझे बदनाम किया जा रहा हैं। सरकार इसकी जांच करा ले हमने ऐसा कुछ किया ही नहीं। दूसरा बयान भोपाल में कहा कि खिलौने वाली बंदूक से फायर किया था। भाजपा हर जगह जल्दबाजी दिखाती है। मैं जांच के लिए तैयार हूं। जितने कारतूस मुझे इश्यू हुए उन सबका रिकॉर्ड मेरे पास है।