खेलो इंडिया के तहत रैली एवं राज्य स्तर तक खेले हुए खिलाड़ियों का किया गया सम्मान publicpravakta.com


खेलो इंडिया के तहत रैली एवं राज्य स्तर तक खेले हुए खिलाड़ियों का किया गया सम्मान


अनूपपुर : - मध्यप्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालक श्री रवि कुमार गुप्ता जी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक टीटी नगर स्टेडियम भोपाल संचालक डॉ विनोद प्रधान संयुक्त संचालक बालू सिंह यादव के दिशा निर्देश में पुलिस अधीक्षक जिला अनूपपुर जितेंद्र सिंह पवार एवं श्री अभिषेक राजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी जिला अनूपपुर के मार्गदर्शन में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 23 के प्रचार प्रसार हेतु शासकीय उच्चतर मॉडल स्कूल जैतहरी में दिनांक 30 एक 2023 को खेलो इंडिया के तहत रैली एवं राज्य स्तर तक खेले हुए खिलाड़ियों का सम्मान किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महोदय सुश्री कृति सिंह बघेल एसडीओपी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनूपपुर रही हैं एवं अतिथि के रूप में श्री ओंकार सिंह धुर्वे मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य एवं दीपक उरमालिया सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य रहे हैं सबसे पहले मॉडल विद्यालय से रैली निकाली गई जिसमें हिंदुस्तान का दिल धड़का दो एवं मध्य प्रदेश का शान बढ़ा दो का नारा लगाया गया रैली मुर्रा आंगनवाड़ी भवन के पास से भ्रमण करते हुए फिर मॉडल विद्यालय इसके बाद जिन खिलाड़ियों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिया गया उनके नाम इस प्रकार हैं काजल राठौर दिव्या राठौर दुर्गा राठौर लक्ष्मी राठौर अंजलि राठौर अंकित रजक आशीष यादव प्रकाश राठोर रिश्ता सिंह किरण को सुमन राठौर डाली जायसवाल सुनीता राठौर प्रतिभा जायसवाल निधि राठौर केश कली दिव्या सिंह रामप्रसाद राठौर शिव हलवाई पूनम देवी दुर्गा सिंह प्रियंका मार्ग की रानी देवेंद्र सिंह आंचल पनिका भूमिका देवी रेशमा सिंह सुनैना राठौर अनूप सिंह राठौर मुस्कान जयसवाल रीता राठोर यह सभी मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के राज्य स्तरीय खिलाड़ी सम्मानित हुए इसके अलावा डीएन सिंह चंदेल सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतहरी शुभम मलिक मोनू राठौर मुकेश राठौर सचिन सिंह अमित तिवारी अखिलेश हिमांशु पांडे सिद्धार्थ गौतम धर्मेश द्विवेदी नारायण सिंह प्रदीप सिंह जय मंत्री सिंह कलावती देवी विपिन विश्वकर्मा आरती देवी प्रेमवती इत्यादि लोगों को मुख्य अतिथि महोदय सुश्री कृति सिंह बघेल एसडीओपी अनूपपुर के कर कमलों एवं प्राचार्य ओंकार सिंह धुर्वे शासकीय मॉडल स्कूल जैतहरी एवं प्राचार्य दीपक उरमालिया के द्वारा वितरण किया गया यह कार्यक्रम खेल एवं युवा कल्याण विभाग के विकास खंड समन्वयक एवं स्टेट रेफरी राष्ट्रीय ट्रेनर दिनेश कुमार सिंह चंदेल द्वारा कराया गया इस आयोजन में जिनका सफल सहयोग रहा है इसमें विद्यालय के श्री परवेज खान जफर खान अरविंद पांडे अनुपम गर्ग शुक्ला कमलेश राठौर देवकीनंदन तिवारी रीती पत्रिक अमित पटेल मान कुमारी राठौर दिव्या राठौर नीतू गुप्ता श्यामा राठौर सुमन राठौर रानी राठौर दिव्या पटेल मुकेश धुर्वे सुंदर राठौर जयप्रकाश बैगा मीरा देवी राठौर एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के श्री अजय मंडलोई जी का पुणे योगदान रहा है इन खिलाड़ियों को पुरस्कृत होने पर जिला वालीबाल संघ के संरक्षक श्री लक्ष्मण राव श्री अरुण सिंह श्री रामखेलावन राठौर जिला वालीवाल संघ के अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह पंकज अग्रवाल जिला बालीवाल संघ के उपाध्यक्ष रमेश तिवारी गुड्डा सोनी सोमनाथ प्रचेता विनोद पांडे अमित शुक्ला वालीबाल संघ के कोषाध्यक्ष प्रदीप यादव सब कोषाध्यक्ष उमेश राव वालीबाल संघ के सचिव श्री रामचंद्र यादव वालीबाल संघ के सह सचिव दिनेश कुमार सिंह चंदेल मिथिलेश सिंह नेताम हरिशंकर यादव सुमिता शर्मा जैतहरी से देवेंद्र सिंह सहायक लेखा अधिकारी पूर्व जैतहरी एवं खेल से जुड़े हुए खिलाड़ियों ने बधाई दी है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महोदय सुश्री कृति बघेल एसडीओपी अनूपपुर ने कहा कि खेल के माध्यम से अगर आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते हो तो मध्यप्रदेश शासन आपको सीधे डीएसपी का पद देती है आप मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतहरी से जो लड़के और लड़कियां 32 लोग स्टेट में अपना जौहर दिखाया है उनके लिए बधाई एवं जो बाहर से 18 लोग राज्य स्तर गए हैं उनको भी बधाई और मैं उनके कोच एवं राष्ट्रीय ट्रेनर स्टेट रेफरी दिनेश कुमार सिंह चंदेल को बधाई देना चाहता हूं कि ऐसी गांव की प्रतिभा को आगे बढ़ा रहे हैं और यहां के प्राचार्य महोदय श्री ओमकार सिंह धुर्वे को मैं बधाई देना चाहता हूं कि ऐसी प्रतिभा आगे ले आने में कुछ कसर नहीं छोड़ रहे हैं मैं दीपक रुमलिया सरस्वती विद्यालय के प्राचार्य को भी बधाई देना चाहता है कि उनके विद्यालय से यह बच्चे आगे जा रहे हैं विद्यालय के प्राचार्य ओंकार सिंह धुर्वे ने कहा की यहां की जो प्रतिभा आगे बढ़ रही हैं यह हमारे दिनेश कुमार सिंह चंदेल दृष्टि तृतीय राष्ट्रीय उनके अथक मेहनत का देन है सरस्वती विद्यालय के प्राचार्य दीपक पूर्व मलिया ने कहा आप निश्चित ही आगे बढ़ो सफलता आपको मिलेगी अंत में कार्यक्रम के आयोजक दिनेश कुमार सिंह चंदेल विकासखंड समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण विभाग ग्रामीण युवा केंद्र तहरीर जिला अनूपपुर एवं राष्ट्रीय ट्रेनर एवं स्टेट द्वारा सफल मंच संचालन किया गया अंत में सभी का आभार व्यक्त किया गया


एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget