ग्राम चपानी में आयोजित हुआ आनंद उत्सव
जिपं. सीईओ ने सहभागिता कर प्रतिभागियों का किया उत्साहवर्धन
अनूपपुर :- जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर आनंद उत्सव कार्यक्रम राज्य शासन द्वारा दिए गए निर्देश के परिपालन में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में खेलों से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। विगत दिवस ग्राम पंचायत चपानी में आनंद उत्सव के तहत जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय सिंह ओहरिया, जनपद पंचायत अनूपपुर की अध्यक्ष श्रीमती भानमती सिंह, जनपद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री ऊषा किरण गुप्ता, एपीओ रावेन्द्र सिंह आर्य, सहायक यंत्री एस.एन. शर्मा, उपयंत्री अंषुल अग्रवाल, ग्राम पंचायत लामाटोला, चपानी, रेउला के सरपंच, विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा ग्रामीणजनों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कबड्डी, बोरा दौड़, रस्सी खीच आदि प्रतियोगिताओं के साथ शैला एवं करमा नृत्य की प्रस्तुति दी गई। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय सिंह ओहरिया ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने के लिए लोकनृत्य में सहभागी बने व लोकरंग में रंग कर प्रतिभागियों के साथ कदम से कदम मिलाया।
इस अवसर पर प्रतिभागियों को पुरूस्कार का वितरण कर उत्साहवर्धन किया गया।