विभिन्न आयोजनों को दृष्टिगत रख कलेक्टर ने अवकाश पर लगाया प्रतिबंध
अनूपपुर :- गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी तथा 27 से 29 जनवरी तक आयोजित अमरकंटक नर्मदा महोत्सव तथा माननीय मुख्यमंत्री जी के 29 जनवरी को मुख्यमंत्री जन सेवा के हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान करने व 31 जनवरी एवं 01 फरवरी 2023 को भोपाल में माननीय मुख्यमंत्री जी के अध्यक्षता में आयोजित कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने आदेश जारी कर सभी जिला अधिकारियों को उक्त अवधि में अवकाश में नही रहने और न ही मुख्यालय से बाहर जाने के संबंध में निर्देश दिए हैं। उन्होंने आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को कहा है।