जिले के ग्राम देवहरा, पथरौडी में आयोजित हुई फुटबाल प्रतियोगिता publicpravakta.com


जिले के ग्राम देवहरा, पथरौडी में आयोजित हुई फुटबाल प्रतियोगिता


 अनूपपुर :-  कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा की पहल पर शहडोल संभाग के ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबाल को क्रांति का  स्‍वरूप  देने के उददेश्‍य से फुटबाल  प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।  इसी कड़ी में  अनूपपुर जिले के ग्राम पथरौडी एवं देवहरा में फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें  देवहरा में  छतरपुर एवं जबलपुर के बीच फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें  छतरपुर ने 2-1 से विजय हुई एवं झांसी एवं बुरहानपुर के बीच फुटबाल प्रतियोगिता हुआ जिसमें  बुरहानपुर ने 1-0 से विजय  हुई। इसी प्रकार फुटबाल प्रतियोगिता  अनूपपुर जिले के ग्राम पथरौडी में डोगरिया कला एवं दारसागर के बीच खेला गया जिसमें डोगरिया ने 3 -0 से विजय हासिल की, इस प्रतियोगिता का आज क्वार्टर फाइनल मैच भी खेला गया जो शहडोल वर्सेस कोतमा के मध्य खेला गया जिसमें कोतमा की टीम 1-0 से विजई हुई।  कानपुर एवं चर्चा कालरी के मध्य खेला गया जिसमें चरचा कॉलरी ने 6-0 से विजय रही, दूसरा मैच प्रयागराज पुलिस एवं बलिया के मध्य खेला गया जिसमें बलिया ने 4,0 से विजय रही तीसरा मैच  झांसी एवं छतरपुर के मध्य खेला गया जिसमें छतरपुर ने 2-0 से विजय रही।  फुटबाल प्रतियोगिता   में कुल 16 टीमों ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget