जनसुनवाई में आए आवेदनों की जिपं. सीईओ ने की सुनवाई publicpravakta.com

 


जनसुनवाई में आए आवेदनों की जिपं. सीईओ ने की सुनवाई 


अधिकारियों को मौके पर दिए कार्यवाही के निर्देश      

   

अनूपपुर :-  आम आदमी की समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित की जाने वाली साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय सिंह ओहरिया के नेतृत्व जनसुनवाई में आए लोगों की समस्याओं को सुना गया तथा आवेदन के संबंध में मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई कार्यक्रम में एसडीएम अनूपपुर श्री कमलेश पुरी, तहसीलदार श्री भागीरथी लहरे सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से अपनी समस्याएं लेकर आए 35 लोगों ने आवेदन-पत्र प्रस्तुत किए, आवेदनों को दर्ज कर संबंधित विभागों को आवेदनों के निराकृत करने हेतु निर्देशित किया गया।                 

जनसुनवाई में ग्राम इटौर, थाना करनपठार के प्रमोद सिंह ने उनके पिता की भूमि को बिना पंजीकृत विक्रय पत्र के फर्जी तरीके से नामांतरण कराए जाने, वार्ड क्र. 10 विकासनगर कोतमा के सत्यनारायण गुप्ता ने भूसे (पशुचारा) की राशि का भुगतान कराने, जनपद जैतहरी के ग्राम पंचायत पिपरिया निवासी महेश प्रसाद पटेल ने ग्राम पंचायत पिपरिया में हो रहे सड़क निर्माण में पाईप (ढोला) लगवाए जाने, वार्ड नं. 8 पसान की श्रीमती अरुणा देवी ने उनके पट्टे की भूमि को नगरपालिका परिषद पसान द्वारा स्टाप डेम हेतु अधिग्रहीत किए जाने पर मुआवजा राशि दिलाए जाने, जनपद जैतहरी के ग्राम चिल्हारी के ग्रामीणों ने ग्राम चिल्हारी में तीन फेस बिजली बन्द हो जाने पर कृषि सिंचाई एवं डी.एल. विद्युत प्रभावित हो जाने, ग्राम पकरिहा (कोठी) थाना बिजुरी के भैयालाल साहू ने उनके पट्टे की भूमि का गलत नक्‍शा तरमीम किए जाने, तहसील जैतहरी के ग्राम सिवनी की कौषल्या बाई ने भूमि संबंधी अपील प्रकरण के आदेश का पालन कराए जाने संबंधी, तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम बघर्रा निवासी विजय सिंह ने भूमि पर अवैध कब्जा से अनावेदक को बेदखल करने संबंधी, तहसील अनूपपुर के ग्राम भोलगढ़ निवासी शांतिबाई पटेल ने बटनवारा के आधार पर प्राप्त भूमि दिलाए जाने, तहसील अनूपपुर के ग्राम कोदैली निवासी सूरज जोगी ने पाला मारने से अलसी की फसल खराब होने का मुआवजा दिलाए जाने, ग्राम पंचायत पोंड़ी मानपुर के उप सरपंच ने शासकीय आराजी से अतिक्रमण हटाए जाने बावत्, तहसील जैतहरी के ग्राम सिवनी के दुर्गेश विश्‍वकर्मा ने पुस्तैनी भूमि पर किए जा रहे अवैध कब्जा के विरूद्ध कार्यवाही करने, ग्राम बरबसपुर निवासी प्रेमबाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने, ग्राम मेड़ियारास के राधेश्‍याम कोल ने अंत्येष्ठि राशि दिलाए जाने, ग्राम मानपुर पोंड़ी के ददन टोला निवासी विसंभर धुलिया ने प्रधानमंत्री आवास योजना की द्वितीय किश्‍त दिलाए जाने, ग्राम मेड़ियारास निवासी रामसुफल सोनी ने नाली निर्माण के कार्य को पूर्ण कराने, तहसील कोतमा के ग्राम चोड़ी निवासी लल्लू केवट ने भूमि के विक्रय में धोखाधड़ी कर पंजीयन कराने व प्रतिफल राशि न देने के संबंध में शिकायत प्रस्तुत की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget