सबका साथ सबका विकाश की नई परिभासा गढ़ रहे है जैतहरी नगर पालिका के अध्यक्ष पति विजय शुक्ला
नगर के निवासियों को गरियाते हुआ है वीडियो वायरल
अनुपपुर :- 20 जनवरी को जैतहरी नगर परिषद की नई परिषद के गठन के लिए मतदान होना है यहाँ भाजपा और कांग्रेस आमने - सामने है, निवर्तमान अध्यक्ष नवरत्नी शुक्ला जैतहरी के वार्ड नंबर 9 से एक बार फिर मैदान में है और मतदान के ठीक 2 दिन पहले बुधवार को नवरत्नी शुक्ला के पति विजय शुक्ला का एक वीडियो सोसल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है जिसमे विजय शुक्ला लोगो को जमकर गरियाते नजर आ रहे है , वह मतदाताओं के लिए अपशब्दों का प्रयोग कर रहे है भाजपा चाल चरित्र और चेहरे की बात करती है तो क्या पार्टी के ऐसे ही कार्यकर्ता भाजपा का चाल चरित्र और चेहरे की अगुवाई करते है ऐसे में भाजपा के सबका साथ सबका विकाश की सोच पर भी ग्रहण लगता दिखाई देता रहा है ?
मौका देख पल्टी मारने में माहिर विजय शुक्ला
विजय शुक्ला 2018 में अपनी पत्नी नवरत्नी शुक्ला के लिए भाजपा से अध्यक्ष का टिकट चाह रहे थे लेकिन टिकट मिल नही पाई थी तब निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ नवरत्नी शुकला ने जीत दर्ज की थी बाद में प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने पर कांग्रेस में शामिल हो गए और बाद में प्रदेश में सरकार बदलने पर भाजपा में शामिल हो गए थे ।
जैतहरी चुनाव में भाजपा के दो गुट
जैतहरी चुनाव में भाजपा के दो गुटों में बटी हुई है पहला अनिल गुप्ता का जिनका बेटा वार्ड 13 से भाजपा प्रत्याशी है और दूसरा गुट विजय शुक्ला का है जिनकी पत्नी निवर्तमान नगर परिशद अध्यक्ष वार्ड नंबर 9 से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही है ।
कांग्रेस में दिख रही है एक जुटता
पूरे चुनाव में जहाँ भाजपा गुटो में बेटी हुई दिखाई दे रही है वही गुटों में बटी कांग्रेस इस बार एक दिखाई दे रही है कांग्रेस के दो पूर्व जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह और जयप्रकाश अग्रवाल के आपस मे मतभेद किसी से छिपे नही है लेकिन इस चुनाव में दोनों एक दिखाई दे रहे है , वार्ड 1 से जयप्रकाश अग्रवाल कांग्रेस प्रत्याशी है और भूपेंद्र सिंह, राम अग्रवाल , विनय सिंह से दिग्गज कांग्रेसी उनका प्रचार करते दिखाई दे रहे है ।
भाजपा में भितरघात का इतिहास
वर्ष 2018 में हुए जैतहरी नगर परिशद चुनाव में जब नवरत्नी शुक्ला निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ी थी तब भाजपा के कई नेता उनके साथ गुप्त बैठक किए थे जिसके फ़ोटो सोसल मीडिया में वायरल हुआ था उन नेताओं पर तब भाजपा संगठन ने कोई कार्यवाही नही की थी बल्कि अब उनमें से कुछ नेता जिला पदाधिकारी भी है कुछ के परिवार वालो को अनूपपुर नगर पालिका और बरगवां नगर परिषद में हुए चुनावो में पार्टी से टिकट दी गई थी ।