अनियंत्रित मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई, चालक की मौत
अनूपपुर/अनूपपुर :- चचाई थाना अंतर्गत कब्रिस्तान मोड के पास दो पहिया वाहन पेड़ से टकरा गया। वाहन में सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सातलय भेज दिया हैं। जानकारी अनुसार धनपुरी मे लकड़ी के सामान बनाने वाली कंपनी में कार्य करने वाला 30 वर्षीय राजू बैगा पुत्र स्व.रामप्रसाद बैगा निवासी लेदरा जिला शहडोल कैल्होरी रोड स्थित शारदा मंदिर के पास एक झोपड़ी बनाकर रहता था। वह रोज की तरह शनिवार को अपने दो पहिया वाहन से काम करने गाना सुनते हुए धनपुरी जा रहा था। राष्ट्रीय राजमार्ग पर कब्रिस्तान मोड के पास तेज रफ्तार दो पहिया वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। दो पहिया वाहन की टक्कर पेड़ से इतनी जबरदस्त थी कि राजू की मौके पर ही मौत हो गई। उसके पड़ोस में रहने वाले प्रकाश ने राजू के शव की पहचान की है। राजू की एक दिव्यांग बेटी भी है