ट्रेन से कटकर महिला की मौत,पुलिस जुटी जांच में
अनूपपुर :- चचाई थाना अंतर्गत सकोला खोली गांव के मध्य बुधवार की दोपहर एक 30 वर्षीय महिला बिलासपुर कटनी मेमो ट्रेन के अचानक सामने आने से दो भागों में कट गई जिससे महिला की स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई घटना की सूचना अमलाई स्टेशन मास्टर द्वारा चचाई थाने में दी गई घटनास्थल पर पहुंचने पर चचाई पुलिस को मृतिका का मोबाइल मिला जिससे परिजनों को सूचना दी गई इस दौरान मृतिका की पहचान कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत ग्राम जमुडी के कौशल सिंह की पत्नी श्रीमती रेनू सिंह के रूप में होना पाया गया,पुलिस ने मृतिका रेनू के शव का पंचनामा कर शव वाहन से शव परीक्षण कराने हेतु जिला अस्पताल भेज कर शव परीक्षण कराया तथा परिजनों से पूछताछ कर कार्यवाही प्रारंभ की इस दौरान मृतिका के पति कौशल सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी देर रात बिना बताए घर से चली गई रही जिसकी खोजबीन की जा रही थी तभी दोपहर में उसके ट्रेन से कटकर मौत होने की सूचना मिली मृतिका कई वर्षों से मानसिक रूप से परेशान जी रही है जिसका उपचार कराया जाता रहा है घटना की सूचना पर शहडोल जिले के केलमनिया गांव जहां मृतिका का मायका है वहां से माता-पिता एवं अन्य परिजन जी घटनास्थल एवं जिला अस्पताल पहुंचकर कार्यवाही में सम्मिलित रहे हैं ।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर