झूठी साबित हुई शिकायतकर्ता की शिकायत ,वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर की जांच publicpravakta.com


झूठी साबित हुई शिकायतकर्ता की शिकायत ,वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर की जांच


झूठी शिकायतों से परेशान ग्रामीण हुए लामबंद


अनूपपुर :- कोतमा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत धुरवासिन कोटमी आर एफ 442 में जंगल भूमि पर अवैध अतिक्रमण एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जगदीश यादव पिता कधाई यादव तथा अन्य लोगों के द्वारा वन भूमि पर कब्जा किए जाने की शिकायत स्थानीय निवासी हरिप्रसाद यादव के द्वारा कुछ ग्रामीणों को गुमराह करते हुए अनूपपुर जिला कलेक्टर एवं वन विभाग के अधिकारियों को शिकायत दर्ज कराई गई थी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी कोतमा विकास सेठ के द्वारा शिकायत की जांच हेतु टीम गठित की गई जिसमें डिप्टी रेंजर जे डी धार्वे, अभिलाष सोनी वन विभाग के बीट गार्ड सोमपाल सिंह आकाश सोनी कुशल मानिकपुरी आशीष पांडे मनोज चौधरी के द्वारा मौके पर पहुंचकर वन विभाग की जमीन पर अवैध अतिक्रमण भवन निर्माण मुनारा निर्माण से संबंधित की गई शिकायत की जांच  ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, मीडिया कर्मियों एवं शिकायतकर्ता की उपस्थिति में की गई , वन विभाग की जांच टीम के द्वारा मौके पर कक्ष क्रमांक आर एफ 442 से लगे हुए मुनारा क्रमांक 1 से 10 तक की जीपीएस निर्देशांक से मिलान किया गया, मौके पर जांच और बयानों में शिकायत झूठी पाई गई और मौके पर वन भूमि पर किसी प्रकार का कोई कब्जा किया जाना नहीं पाया गया।


दर्ज हुआ बयान


ग्राम पंचायत धुरवासिन के कोटमी  के कक्ष क्रमांक आर एफ 442 में किए गए अवैध निर्माण और कब्जे की शिकायत की जांच करने पहुंची वन विभाग की टीम के समक्ष शिकायत पत्र में जिन लोगों के हस्ताक्षर दर्ज किए गए थे उन सभी व्यक्तियों को बुलाकर मौके पर उनका बयान लिया गया शिकायत पत्र में किए गए हस्ताक्षर को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने साफ तौर पर इंकार कर दिया कि उन्हें झांसा देकर शिकायत पत्र पर गलत हस्ताक्षर करा लिया गया उनके द्वारा गांव के ही हरि प्रसाद यादव के द्वारा यह कहकर शिकायत पत्र पर हस्ताक्षर कराया गया कि वन विभाग की समिति का गठन हो रहा है जिसमें सभी का नाम दर्ज होना है ऐसा झूठ बोलकर झूठी शिकायत पर हस्ताक्षर करा लिए गए, शिकायत पत्र में हस्ताक्षर किए गए व्यक्ति गेद लाल यादव राम सिंह लालमणि यादव तथा अन्य लोगों ने मौके पर हरिप्रसाद यादव के द्वारा किस तरह से गुमराह करके झूठी शिकायत में हस्ताक्षर कराया गया अपने बयान के माध्यम से सभी लोगों ने वन विभाग की टीम के समक्ष अपनी बात रखी।


मुनारा और अवैध अतिक्रमण की हुई जांच


शिकायतकर्ता के द्वारा आर एफ 442 जंगल भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण तथा मनमानी तरीके से बनाए गए वन विभाग के मुनारे  की गई जांच के दौरान शिकायत निराधार पाई गई और यहां पर शिकायतकर्ता के द्वारा अनावश्यक रूप से स्थानीय ग्रामीणों को परेशान किए जाने का आरोप उपस्थित ग्रामीणों ने शिकायतकर्ता के ऊपर लगाए हैं।


घरेलू विवाद के कारण की गई शिकायत


मौके पर पहुंची वन विभाग की जांच टीम के समक्ष उपस्थित दर्जनभर से अधिक ग्रामीणों ने इस बात की शिकायत दर्ज कराई कि गांव के ही रहने वाले हरिप्रसाद यादव के द्वारा उनके परिवारिक विवाद चल रहे हैं और अपने परिवारिक विवाद के कारण झूठी शिकायतें हरिप्रसाद यादव के द्वारा जगदीश प्रसाद यादव के खिलाफ की जा रही हैं और उसके साथ ही अन्य लोगों को भी निशाना बनाया जा रहा है जबकि वन विभाग की भूमि पर ना तो किसी का मकान बना है और ना ही किसी का कब्जा है लेकिन निजी स्वार्थ सिद्धि के लिए हरिप्रसाद यादव इस तरह की हरकतें लगातार गांव में कर रहा है जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं


इनका कहना है


शिकायत मिलने के पश्चात हमारे द्वारा जांच टीम गठित की गई मौके पर जांच उपरांत पाया गया कि शिकायतकर्ता के परिवारिक विवाद चल रहा हैं और वह गलत शिकायत कर लोगों को परेशान कर रहा है मौके पर वन विभाग की भूमि पर कोई भी कब्जा नहीं पाया गया और मुनारा से संबंधित शिकायत भी गलत पाई गई।


 विकास सेठ 

रेंजर वन परीक्षेत्र कोतमा


हमारे द्वारा मौके पर पहुंचकर शिकायतकर्ता ,गवाहों , ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों तथा आम जनता के बीच शिकायत पत्र की जांच की गई जो निराधार पाया गया।


जेडी धार्वे

डिप्टी रेंजर  वन परिक्षेत्र कोतमा।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget