बरगवां में तीन दिवसीय मेला आयोजित
नगर परिषद अध्यक्ष /उपाध्यक्ष ने फीता काटकर मेले का किया शुभारंभ
अनूपपुर :- मकर संक्रांति के अवसर पर जिले के नगर परिषद क्षेत्र बरगवां अमलाई में 14 जनवरी से तीन दिवसीय आनंद मेला आयोजित किया जा रहा है बरगवां में मकर संक्रांति के अवसर पर पुरातन काल से ही मेला आयोजित किया जा रहा है जिसका अपना महत्व है सोन नदी तट से लगे स्थान व सुप्रसिद्ध मनोकामना पूर्ति श्री हनुमान जी महाराज मंदिर की प्रसिद्धि वाले बरगवां में मकर संक्रांति मेला अनूपपुर एवं शहडोल जिले की सीमा से लगे नगरों व गांव के लिए जन आस्था का प्रतीक भी है मेला का शुभारंभ नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता उपाध्यक्ष डॉ राज तिवारी के द्वारा किया गया इस अवसर पर पार्षद गण, स्थानीय जनप्रतिनिधि गण तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री सुषमा मिश्रा एवं उनके स्टाफ सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे मेला प्रांगण स्थित श्री हनुमान जी मंदिर में संकीर्तन मंडली द्वारा संकीर्तन के गायन का प्रारंभ किया गया मेला में खाने की सामग्री, खिलौने की दुकान, मनोरंजक झूले आदि लगाए गए हैं मेले में किसी को असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी के नेतृत्व में अमले के द्वारा चौकसी बरती जा रही है