बकेली सचिव से बहस कर युवक ने तोड़ी मोटरसाइकिल,अपराध दर्ज
अनूपपुर :- कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बकेली में सोमवार की दोपहर गांव के ही एक युवक द्वारा रोजगार गारंटी में किए गए कार्यों के मजदूरी भुगतान को लेकर सचिव से बहस कर पंचायत भवन के सामने खड़ी पंचायत सचिव की मोटरसाइकिल को तोड़कर क्षतिग्रस्त करने गाली- गलौज करने की पर युवक के विरुद्ध कोतवाली थाना में अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई है। इस संबंध में ग्राम पंचायत बकेली सचिव मनोज पटेल ने बताया कि वह सोमवार की दोपहर पंचायत भवन बकेली में अन्य लोगों के साथ बैठकर विभागीय कार्य कर रहे थे तभी बकेली गांव का संजीव पिता बीरन केवट पंचायत भवन आकर उनके साथ रोजगार गारंटी में वृक्षारोपण कार्य में किए गए मजदूरी के भुगतान को लेकर बहस करते हुए गाली गलौज करने लगा जिस पर उसे बताया गया कि उसकी मजदूरी का भुगतान जॉब कार्ड के माध्यम से खाते में भेजा जा चुका है तथा 15 दिन की मजदूरी शेष है जो भुगतान की प्रक्रिया में है उसके बाद भी वह युवक आवेश में आकर मारपीट पर उतारू हो कर मारपीट न कर पाने के कारण पंचायत भवन के सामने खड़ी होंडा मोटरसाइकिल MP65MS1280 पर पत्थर पटक कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया इस बीच और लोगों की पहुंचने पर युवक स्थल से भाग गया,घटना पर सचिव द्वारा पंचायत के सरपंच,रोजगार सहायक एवं अन्य लोगों के साथ कोतवाली थाना आकर घटना की जानकारी लिखित रूप में दिए जाने पर आरोपी संजीव पिता वीरेन केवट के विरुद्ध अपराध क्रमांक 21(23) धारा 294,353, 427 का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ की गई है । इस घटना के पूर्व भी एक युवक द्वारा कुछ दिन पूर्व ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक बाबूराम पटेल की शादी गाली गलौज कर अशांति का माहौल निर्मित किया गया रहा है इस संबंध में पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को पत्र सौंपते हुए पंचायत के कार्यों के दौरान गाली-गलौज व मारपीट करने जैसी वारदातें करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग की गई है ।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर