भूमि में कब्जे को लेकर चली गोली , पुलिस मामले की जांच में जुटी
अनूपपुर/ भालूमाड़ा :- थाना अंतर्गत पसान नगर के वार्ड क्रमांक 13 कोतमा कालरी में सार्वजनिक भूमि पर कब्जा किये जाने को लेकर 7 जनवरी की दोपहर कट्टे से हवाई फायर करते हुये जान से मारने की धमकी दिये जाने की शिकायत भालूमाड़ा थाना में दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुये जांच प्रारंभ कर दी गई है। जानकारी के अनुसार बसंत सिंह पुत्र रूपराम प्रताप सिंह निवासी वार्ड 13 कोतमा कालरी ने भालूमाड़ा थाना में लिखित शिकायत देते हुये बताया कि उसके घर के सामने खाली पड़ी सार्वजनिक जगह पर फैजान सफी द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा था। जिस पर मेरे द्वारा मना किये जाने फैजान सफी ने अपशब्दो का प्रयोग करते हुये मुझे जान से मारने की धमकी देते हुये कट्टे से फायर कर जान से मारने की धमकी दिये जाने पर कार्यवाही की मांग की।