ग्राम किरर एवं छीरापटपर में वन विभाग द्वारा आयोजित किया गया अनुभूति कार्यक्रम publicpravakta.com


छात्र-छात्राएं अपने जीवन में लक्ष्य बनाकर करें विकास- जिपं. सीईओ श्री अभय सिंह ओहरिया 


ग्राम किरर एवं छीरापटपर में वन विभाग द्वारा आयोजित किया गया अनुभूति कार्यक्रम


अनूपपुर :-  मध्यप्रदेश इको पर्यटन बोर्ड एवं वन विभाग के सौजन्य से अनूपपुर वन मंडल के वन परिक्षेत्र अनूपपुर अंतर्गत किरर एवं छीरापटपर में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छीरापटपर में बच्चों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अनूपपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय सिंह ओहरिया ने कहा कि बच्चे अपने आने वाले समय को सफल बनाने हेतु लक्ष्य तय कर अपना विकास करें। उन्होंने वन विभाग द्वारा आयोजित अनुभूति कार्यक्रम में बच्चों से आने वाली पीढ़ियों के लिए वन तथा पर्यावरण का संरक्षण आगे आने वाली पीढ़ियों के लिए बचाए रखने की बात कही। इस दौरान किरर में आयोजित अनुभूति कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायालय अनूपपुर के अपर सत्र न्यायाधीश श्री पंकज जायसवाल, श्री राजेन्द्र सेबतिया, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री महेंद्र उईके, न्यायिक दंडाधिकारी रामअवतार पटेल एवं उप वन मंडलाधिकारी राजेंद्रग्राम प्रदीप कुमार खत्री ने बच्चों को संबोधित करते हुए शुद्ध वातावरण हेतु वन तथा पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के प्रयास करने की बातें कही। इस दौरान प्रशिक्षु भारतीय वन सेवा के अधिकारी एवं वन परिक्षेत्र अनूपपुर के प्रभारी वन परीक्षेत्र अधिकारी विवेक सिंह ने बच्चों से वन तथा वन्यप्राणियों, पर्यावरण, जैव विविधता के संरक्षण करने की अपेक्षा की। दोनों स्थलों में अनुभूति कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर एवं प्रेरक संजय पयासी एवं शशिधर अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को वन भ्रमण कराकर वनों में पाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधों की जानकारी देते हुए पेड़-पौधों से प्राप्त होने वाली औषधियों, वन्यप्राणियों, वन क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की पक्षियों एवं दीमक का घर, विभिन्न प्रकार के सामान्य एवं जहरीले सर्पों के साथ स्थल का महत्व के संबंध में जानकारी प्रदाय करते हुए बकान नदी के उद्गम स्थल से सोन नदी में मिलने की जानकारी दी। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने प्रश्नोत्तरी, चित्रकला, कुर्सी दौड़, रस्सा खींच प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया, जिन्हें अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में वन, वन्य प्राणियों, पर्यावरण के संरक्षण एवं स्वच्छता बनाए रखने हेतु शपथ दिलाई गई। इस दौरान किरर में एकलव्य आवासीय विद्यालय अनूपपुर व शासकीय कन्या उच्चतर माध्य. विद्यालय अनूपपुर एवं छीरापटपर में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकरा के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक के साथ परिक्षेत्र सहा. किरर रिचर्ड रेगी राव, परिक्षेत्र सहा. अनूपपुर संतोष श्रीवास्तव, परिक्षेत्र सहा. फुनगा रमेश कुमार पटेल के साथ वन क्षेत्र अनूपपुर के वनरक्षक, सुरक्षा श्रमिक कार्यक्रम में सम्मिलित रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget