आग ताप ने दौरान जलने से उपचार दौरान महिला की मौत publicpravakta.com

 


आग ताप ने दौरान जलने से उपचार दौरान महिला की मौत



 अनूपपुर :- जिले के रामनगर थाना अंतर्गत पौराधार निवासी एक 45 वर्षीय महिला की आग से जलने के कारण उपचार दौरान शुक्रवार की सुबह जिला अस्पताल में मौत हो गई जिसकी सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच का शव का परीक्षण कराते हुए अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपा है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार ग्राम पौराधार थाना रामनगर निवासी कमेश चौहान की 45 वर्षीय पत्नी श्रीमती फुलझरिया बाई जो विगत 15- 16 दिन पूर्व घर में ठंड के कारण आग तापने के लिए लगाई गई जिसमें वह आग ताप रही थी तभी अचानक गिर जाने से पेट व दोनों पैरों में जल गई रही जिसे उपचार हेतु बिजुरी चिकित्सालय से जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर भर्ती किया गया रहा की उपचार दौरान शुक्रवार की सुबह मृत्यु हो जाने की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा परिजनों की उपस्थिति में मृतिका के शव का पंचनामा एवं ड्यूटी डॉक्टर से शव परीक्षण कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर शव को शववाहन से घर तक छुड़वाया गया है तथा जांच प्रारंभ की है ।

रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget