महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर तय की गई चुनावी रणनीति
अनूपपुर :- जिले के जैतहरी नगर परिषद में चल रहे चुनाव प्रचार के दौरान 16 जनवरी 2023 को प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह एवं मध्य प्रदेश महिला वित्त विकास निगम की अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा के द्वारा भाजपा कार्यालय जैतहरी में महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव की रणनीति तैयार की गई महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को प्रत्येक वार्ड में चुनाव प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी प्रदान की गई प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं का लाभ जिन हितग्राहियों को प्राप्त हुआ है ऐसे हितग्राहियों को चिन्हित करते हुए उन्हें भाजपा सरकार की तमाम उपलब्धियों से अवगत कराने के साथ ही मतदाताओं को भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को अपना मत देकर विजय श्री दिलाने की जिम्मेदारी के साथ मैदान में कार्यकर्ताओं को उतारा गया है चुनाव को जीतने के लिए प्रदेश के मंत्री बिसाहूलाल सिंह एवं श्रीमती अमिता चपरा पूरी ताकत के साथ वार्डो का भ्रमण करते हुए मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।