जंगल रहने से सुरक्षित रहेगा हमारा भविष्य-हीरा सिंह publicpravakta.com

 


जंगल रहने से सुरक्षित रहेगा हमारा भविष्य-हीरा सिंह


 अहिरगवा के लोहारीनबांध में आयोजित हुआ अनुभूति कार्यक्रम


अनूपपुर :- जंगल रहने में सुरक्षित रहेगा हमारा भविष्य उक्त उद्गार वन परिक्षेत्र अहिरगवा अंतर्गत करपा में स्थित लोहारिन बांध में शास,उच्च, माध्यमिक विद्यालय सरई एवं करपा के 120 से अधिक छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में आयोजित किए गए अनुभूति कार्यक्रम दौरान ग्राम पंचायत करपा सरपंच हीरा सिंह टेकाम ने बच्चों को संबोधित करते हुए व्यक्त किया उन्होंने कहा कि जंगल से हमें विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधों के साथ औषधियां मिलते हैं तथा तेंदूपत्ता,डोरी,महुआ जैसे अनेकों फल मिलते हैं जिससे हम आदिवासियों की अजीविका चल रही है हमें वनों का संरक्षण करना चाहिए,इस दौरान अंत्योदय समिति के अध्यक्ष नवल नायक ने अपने संबोधन में कहा कि हम प्रकृति के बिना जीवित नहीं रह सकते हमें वन,वन्यप्राणियों एवं पर्यावरण का संरक्षण करने में जन जागरूकता लानी होगी,उप मंडलाधिकारी राजेंद्रग्राम प्रदीप कुमार खत्री ने छात्र 

-छात्राओं को हाथी जैसे बुद्धिमान वन्यप्राणी के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि हमें एक अच्छा इंसान बनना होगा, अनुभूति कार्यक्रम के आयोजक एवं वन परीक्षेत्र अधिकारी अहिरगवा अशोक कुमार निगम ने कहा कि वनों के रहने से पर्यावरण का संतुलन बना रहता है,अनुभूति कार्यक्रम के मास्टरट्रेनर एवं सेवानिवृत्त उप वन मंडलाधिकारी ओमकार गिरी गोस्वामी ने बच्चों को शासन द्वारा आयोजित अनुभूति कार्यक्रम के उद्देश्य की जानकारी देते हुए आने वाली पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित रखने हेतु पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त रखने की बात कही,अनुभूति के मास्टरट्रेनर एवं वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार के सामान एवं जहरीले सर्पों की जानकारी देते हुए प्रकृति में सर्पों के रहने से होने वाले संतुलन एवं सर्पों के काटने से आहत व्यक्तियों का शासकीय चिकित्सालय में तत्काल पहुंचा कर उपचार कराए जाने की बात कहते हुए वन भ्रमण दौरान प्राप्त अत्यंत जहरीले कोबरा नाग प्रजाति के साप की प्राप्त 5 फीट लंबी केचुल का बच्चों को अवलोकन कराया।

अनुभूति कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रेरक एवं मास्टरट्रेनर ओमकार गिरी गोस्वामी एवं शशिधर अग्रवाल ने छात्र छात्राओं को लोहारिन बांध का अवलोकन कराते हुए बांध बनाए जाने के उद्देश्य की जानकारी दी वनों में पाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधों व उनसे मिलने वाली औषधियों,फलो की जानकारी दी गई इस दौरान वन सीमाओं में बनाए जाने वाले मुनारा 

,वनकक्ष सीमा लाइन के बारे में बताया गया तथा पुराने गिरे 

-सडे पेड़ों को नष्ट करने एवं मिट्टी का निर्माण करने वाली रानी दीमक हुआ दीमक के घर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई इस दौरान छात्र-छात्राओं ने वन,वन्यप्राणी एवं पर्यावरण के संबंध में प्रश्नोत्तरी एवं चित्रकला प्रतियोगिता मैं सम्मिलित होकर सहभागिता निभाई,अतिथियों द्वारा सभी सम्मिलित छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण कर उत्साहवर्धन किया कार्यक्रम दौरान वन,वन्यप्राणियों, पर्यावरण के संरक्षण एवं स्वच्छता बनाए रखने हेतु शपथ दिलाई गई,कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों द्वारा शैला नृत्य का प्रस्तुतीकरण किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं के साथ जनप्रतिनिधि वन अधिकारी/ कर्मचारी भी सम्मिलित होकर,नृत्य कर मनमोहक स्थिति बनाई कार्यक्रम में वन सुरक्षा समिति करपा अध्यक्ष श्रीमती सीताबाई श्रीमती भागवती सिंह सरपंच ग्राम पंचायत लमसरी रामकरण सिंह उपसरपंच लमसरी के साथ परिक्षेत्र सहायक करपा बी,एल,अडाली,परिक्षेत्र सहायक अहिरगवा राजू केवट,परिक्षेत्र सहायक पडमनिया जे,पी,साहू के साथ वन परिक्षेत्र के सभी वनरक्षक,सुरक्षाश्रमिक एवं विद्यालयों की शिक्षक/ शिक्षिका व ग्रामीण जन सम्मिलित रहे हैं।

 रिपोर्टिंग शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget