संविदाकर्मियों की मांगों पर सरकार करे विचार -- मनोज द्विवेदी publicpravakta.com


संविदाकर्मियों की मांगों पर सरकार करे विचार -- मनोज द्विवेदी


 राजनीति का अखाड़ा ना बने आन्दोलनकारियों का मंच


अनूपपुर :-  जिला मुख्यालय मे नियमितिकरण और संविलियन की मांग को लेकर आन्दोलन रत विद्युत एवं स्वास्थ्य कर्मियों की मांगों का समर्थन करते हुए उनसे किसी राजनीति का हिस्सा ना बनने की अपील करते हुए भारत विकास परिषद अनूपपुर के पूर्व अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी मनोज द्विवेदी ने कहा है कि आन्दोलनरत सभी संगठनों के लोगों को सरकार पर भरोसा करते हुए अपनी मांगें जरुर उठाना चाहिए । अन्तत: उनकी सभी मांगो को सरकार ही पूरा करेगी। श्री द्विवेदी ने जिला मुख्यालय में विद्युत कर्मचारियों के आन्दोलन स्थल पर मंगलवार की दोपहर पहुंच कर उनकी सभी मांगों को अपना समर्थन देते हुए प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से सभी संविदा कर्मियों को नियमित करने की मांग दोहराई। उन्होंने आन्दोलनरत सभी संविदा कर्मियों से अपील की कि सभी वाजिब मांगों को पूरा करने के लिये कर्मचारियों के सभी संगठन अपने बूते सरकार से बात करें , आन्दोलन करें ,धरना - प्रदर्शन करें। लेकिन इसके लिये किसी राजनैतिक दल को अपना कंधा उपयोग ना करने दें। राजनैतिक दखल से आन्दोलन का स्वरुप विवादास्पद हो जाता है। मांगों पर सरकार को ही कदम उठाना है ,वही निर्णय करेगी। सरकार पर ही भरोसा करना होगा।

   उल्लेखनीय है कि  विभिन्न मांगो को लेकर जिले भर मे अलग - अलग संगठन आन्दोलन कर रहे हैं‌। विद्युत विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों ने जहां नियमितीकरण व संविलियन को लेकर मोर्चा खोल दिया है,  वहीं मेडिकल लैब टेक्नीशियनों का अनिश्चितकॉलीन हड़ताल आज भी जारी है। संविदा कर्मियों के नियमितीकरण व आउटसोर्स कर्मचारियों के विभागीय संविलियन को लेकर 21 जनवरी से जारी प्रदेशव्यापी हड़ताल लगातार आज भी जारी है। पहले दिन जहां जिले भर के विद्युत कर्मचारी अधीक्षण अभियंता कार्यालय के सामने एकत्रित होकर आन्दोलन कर रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मी जिला चिकित्सालय के सामने धरने पर हैं।

विद्युतकर्मियों की मांगों को  जायज बताते हुये समर्थन देकर उनके साथ मैदान मे यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्पलाइज एवं इंजीनियर संगठन ने भी ताल ठोंक दिया है। इससे पहले विद्युत कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक विशाल रैली निकालते हुए अनूपपुर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और विभाग के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौपने के दौरान यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्पलाइज एवं इंजीनियर संगठन के जिला संयोजक जितेंद्र गुप्ता, बीपी पटेल, जाकिर हुसैन, संविदा एवं आउट सोर्स संगठन के जिलाध्यक्ष एलएन सोनवानी, खीर सागर पटेल, सुनील पटेल, आउटसोर्स संगठन के जिला अध्यक्ष सुनील जी समेत जिले भर के सभी संविदा और आउटसोर्स अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर

मेडिकल लैब टेक्नीशियनों का 1 अनिश्चितकॉलीन हड़ताल निरंतर जारी है। समस्त मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन (हैल्थ सर्विसेस) द्वारा 13 सूत्रीय मांगो को लेकर जिला चिकित्सालय अनूपपुर के सामने धरने पर बैठे हुये है। जिलाध्यक्ष सुशील तिवारी ने बताया कि सरकार उनकी 13 सूत्रीय मांगो का निराकरण ना करते हुये हमें अनसुना कर रही है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि 13 सूत्रीय मांगो में पदनाम परिवर्तन, वेतनमान का पुन: निर्धारण, नियत समय पदोन्नति, संविदा लैब टेक्नीशियन का नियमितिकरण, प्रदेश समस्त टेक्नीशियन असिस्टेंट का पदनाम पूर्व की तरह लैब असिटेट कर ग्रेड पे 2800 एवं लैब अटेंडेंट का ग्रेड पे 2400 कये जाने, नियुक्ति दिनांक से ही 100 प्रतिशत वेतन के साथ सुविधाएं व भत्ते दिये जाने, लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट और लैब अटेंडेंट के नियमित पदों की संख्या बढ़ाने एवं पूर्व से रिक्त पदों की भर्ती, लैब टेक्नीशियन को आगे बढ़ाने के अवसर, रिस्क अलाउंस एवं अतिरिक्त कार्य भत्ता, नॉन प्रैक्टिस अलाउंस, प्राइवेट प्रैक्टिस एवं बेसिक जांचो के साथ लैब चलाने की अनुमति, लैब में कार्य समय और लक्ष्य की पुन: समीक्षा पर नई गाइडलाइन निर्धारित की जानी चाहिए एवं प्रदेश में लैब टेक्नीशियनों की भर्ती आउटसोर्स या अस्थाई रूप से नही करते हुये नियमित पदो पर भर्ती किये जाने की मांग की गई है। मंगलवार को ही यूनाइटेड फोरम फॉर पावर इंजीनियर संगठन के जिला पदाधिकारियों व कार्यपालन अभियंताओं ने मंगलवार को हड़ताल स्थल पर पहुंचकर अपना पूर्ण समर्थन दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget