उपचार दौरान अज्ञात बाबा की मौत,शिनाख्त न होने पर पुलिस ने किया अंतिम संस्कार
अनूपपुर :- जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार दौरान विगत दिनों एक अज्ञात बाबा की मौत हो जाने पर पुलिस द्वारा पहचान का प्रयास किए जाने के बाद भी पहचान ना होने पर सोमवार को ड्यूटी डॉक्टर से पीएम करा कर सोननदी पर स्थिति श्मशान घाट में दफनाकर अंतिम संस्कार कर जांच प्रारंभ की।
घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार 6 जनवरी की रात बस स्टैंड अनूपपुर मैं बीमार हालात में एक अज्ञात वृद्ध बाबा जो लगभग 65-70 वर्ष का है को पुलिस द्वारा 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया जिसकी उपचार दौरान 7 जनवरी को मौत हो जाने पर अज्ञात बाबा की पहचान हेतु पुलिस द्वारा प्रयास किया गया किंतु अज्ञात बाबा के शिनाख्त न होने पर 9 जनवरी को पुलिस द्वारा ड्यूटी डॉक्टर शव परीक्षण कराने बाद नगरपालिका की मदद से सोननदी के समीप स्थित श्मशान घाट में सुरक्षित स्थान पर दफना कर अंतिम संस्कार करते हुए जांच प्रारंभ की ।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर