अपने जन्मदिवस पर अपने नाम से पौधारोपण कर करें वनों का संरक्षण-फुंदेलाल मार्को publicpravakta.com


अपने जन्मदिवस पर अपने नाम से पौधारोपण कर करें वनों का संरक्षण-फुंदेलाल मार्को


अनूपपुर  :- वन परिक्षेत्र जैतहरी के गोरसी बीट अंतर्गत सेमरवार जलाशय परिसर में शास,उत्तर माध्यमिक विद्यालय गोरसी के छात्र-छात्राओं की सहभागिता पर अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फु़ंदेलाल सिंह मार्को ने कहा कि बच्चे अपने जन्मदिवस के अवसर पर पौधारोपण कर मां -पिता की तरह उन पौधों का संरक्षण करने करें ताकि हमारे पूर्वजों की की तरह हम भी अपने आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ रखने मे सहायक बन सके,उन्होंने कहा कि वनों से हमें शुद्ध पर्यावरण के साथ विभिन्न तरह के फल व औषधियां प्राप्त होती है जिनसे हमारा जीवन चल रहा है, कार्यक्रम में भारतीय वन सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी एवं प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी अनूपपुर विवेक सिंह ने बच्चों से कहा कि शासन का उद्देश्य है कि अनुभूति के माध्यम से बच्चों में वन,वन्यप्राणियों के साथ पर्यावरण,जैव-विविधता में जागरूकता लाई जाए बच्चे आने वाले समय के भविष्य हैं वर्तमान समय में घटते वनों के कारण भविष्य में मनुष्य के साथ अन्य सभी को पर्यावरण की शुद्धता से जूझना पड़ सकता है जिससे बचने के लिए वनों का संरक्षण किया जाना आवश्यक है,इस दौरान अनूपपुर जिला वनोपज संघ के अध्यक्ष राकेश सिंह, पीटीआई श्री मिश्रा,श्रीमती मीना राठौर एवं अन्य अतिथियों ने अपने-अपने विचार रखकर वन,पर्यावरण को बचाए रखने का आह्वान किया। कार्यक्रम दौरान छात्र-छात्राओं को गोरसी बीट के कक्ष क्रमांक आर,एफ,283 एवं पी,एफ,282 मे भ्रमण कराते हुए वन परीक्षेत्र अधिकारी जैतहरी अश्वनी कुमार सोनी एवं परिक्षेत्र सहायक वेंकटनगर रामसुरेश शर्मा ने राजस्व एवं वन क्षेत्र की सीमाओं में बनाए गए मुनारा,पशु औरोधक खंती के संबंध में बताया तथा ग्रीष्म काल में विभिन्न कारणों से वनों में लगने वाली ,आग जिससे वनो तथा वनों में रहने वाले वन्यजीवों,जीव-जंतुओं को नुकसान होता है को रोकने की बात कही,इस दौरान अनुभूति कार्यक्रम के प्रेरक एवं मास्टर ट्रेनर संजय पयासी एवं शशिधर अग्रवाल ने वनों में पाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधों के बारे में बताते हुए पेड़-पौधों से मिलने वाले औषधियों एवं फलों की जानकारी,दीमक का घर के निर्माण के साथ सामान्य एवं जहरीले सर्पों के बारे में बताते हुए  सर्प हमारे मित्र हैं दुश्मन नहीं को बताया गया,बच्चों को सेमरवार बांध का अवलोकन कराते हुए पानी का संरक्षण-पानी में पाए जाने वाले जीव-जंतुओं,पक्षियों की जानकारी दी गई, वन भ्रमण दौरान पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को की उपस्थिति में सभी से 5 मिनट का ध्यान कराया गया जिस दौरान विभिन्न प्रजाति के पक्षियों-चिड़ियों की आवाजों का आभास सभी ने किया क्षेत्र के आदिवासी एवं अन्य ग्रामीण जनों को तेंदूपत्ता,महुआ,डोरी एवं अन्य तरह की वनोपजो के संग्रहण करने एवं उनसे होने वाले आर्थिक लाभों के बारे में अवगत कराया गया,कार्यक्रम दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से गीत,नृत्य प्रस्तुत किया इस दौरान प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदाय किया गया,वन वन्यप्राणियों के संरक्षण एवं स्वच्छता बनाए रखने हेतु शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं के साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि विजय सिंह राठौर, परिक्षेत्र सहा,गोरसी शिवचरण

पुरी,परिक्षेत्र सहा,जैतहरी आर,एस,सिकरवार,परिक्षेत्र सहा, वेंकटनगर आर,एस,शर्मा के साथ वन परिक्षेत्र जैतहरी के वनरक्षक, सुरक्षाश्रमिक एवं ग्रामीण जन सम्मिलित रहे हैं। 

रिपोर्ट-शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget